अमेरिका के कोमोरोस द्वीप के पास विमान क्रैश, 2 पायलट समेत 14 लोग थे सवार, रडार से गायब होने के बाद मिले अवशेष

Published : Feb 27, 2022, 01:28 AM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 05:41 AM IST
अमेरिका के कोमोरोस द्वीप के पास विमान क्रैश, 2 पायलट समेत 14 लोग थे सवार, रडार से गायब होने के बाद मिले अवशेष

सार

सेसना (Cessna), अमेरिका का सामान्य एविएशन एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (American General aviation aircraft manufacturing corporation) है। इसका मुख्यालय कंसास (Kansas) में है। 

कंसास। अमेरिका में शनिवार को एक सेसना विमान क्रैश हो गया। विमान में 12 पैसेंजर्स और दो पायलट सवार थे। विमान के अवशेष मोहेली में पाए गए हैं। रडार से गायब होने के बाद विमान क्रैश हो गया। अमेरिकी प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। 

विमान अचानक से रडार से गायब हो गया

कोमोरस द्वीप (Comoros Islands) के मोहेली (Moheli) के पास विमान अचानक से रडार से गायब हो गया। रडार पर सिग्नल नहीं मिलने से एविएशन अथारिटी ने खोजबीन शुरू की तो काफी देर बाद एयरक्राफ्ट के अवशेष मिले। एयरलाइन एबी एविएशन ने कहा कि उसका छोटा सेसना विमान राजधानी मोरोनी और मोहेली द्वीप पर फोंबोनी शहर के बीच उड़ान के दौरान अपने गंतव्य से लगभग 2.5 किलोमीटर (1.6 मील) दूर रडार से गायब हो गया। कोमोरियन परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोइज़ी के तटीय क्षेत्र में विमान के मलबे को खोजने के लिए शुरू हो गया है।

विमान में 12 कोमोरियन पैसेंजर्स और दो तंजानिया के पायलट

विमान के क्रैश होने के पहले उसमें 14 लोग सवार हुए थे। सरकार ने कहा कि 12 यात्री कोमोरियन थे और दो पायलट तंजानिया के थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्देल-कादर मोहम्मद ने कहा कि तीन स्पीडबोट अनुमानित दुर्घटना स्थल पर भेजे गए हैं। यह विमान से मलबा और यात्रियों से संबंधित वस्तुओं को इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, "कल, हम खोज जारी रखेंगे। जब तक हमें कोई शव नहीं मिला, तब तक उम्मीद है।"

पीड़ित परिवारों को सहायता दी जा रही

मोहेली और मोरोनी के ग्रांडे कोमोर द्वीप पर प्रभावित परिवारों को सहायता की पेशकश की जा रही है। यात्रियों में से एक 55 वर्षीय इदी बोइना ने मोरोनी में एएफपी को बताया कि मुझे कोई उम्मीद नहीं है। कल से, हम अपनी बहन का शोक मनाने जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पड़ोसी फ्रांसीसी क्षेत्र मैयट से मदद मांगी थी।

सेसना (Cessna), अमेरिका का सामान्य एविएशन एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (American General aviation aircraft manufacturing corporation) है। इसका मुख्यालय कंसास (Kansas) में है। इसी का विमान शनिवार को 12 पैसेंजर्स को लेकर जा रहा था। इस विमान में दो पायलट सवार थे।

यह भी पढ़ें:

रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

यूक्रेन का दावा: जवाबी हमले में रूस के 2800 सैनिकों को मार गिराया, 80 टैंक भी किए तबाह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?