
GE Aerospace MoU for manufacturing Fighter aircraft project: भारत में फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन्स को बनाने वाली परियोजना पर एमओयू साइन हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिका की GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच फाइटर प्लेन के इंजन बनाने के समझौते का ऐलान किया गया है। जनरल इलेक्ट्रिक ने एमओयू साइन किए जाने को लेकर जानकारी दी है। इस समझौते के बाद भारत में बनने वाले फाइटर प्लेन इंजन का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना कर सकेगी।
ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर एक दशक से लटका था प्रोजेक्ट
भारत में अमेरिकी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) एयरोस्पेस, लड़ाकू विमान इंजन का मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट लगाना चाहता है। इस प्रोजेक्ट को लेकर 2012 से बातचीत चल रही थी लेकिन कई मुद्दों पर सहमति नहीं होने से यह लटका हुआ था। दरअसल, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर यह प्रोजेक्ट एक दशक से अधिक समय से अधर लटका हुआ था।
जीई इंजन निर्माण से होगा कई लाभ
कई अरब डॉलर लागत वाले इस जीई फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट यूनिट के लिए दोनों देशों ने एमओयू पर साइन किया। जनरल इलेक्ट्रिक यानी जीई की सहायक कंपनी ओहियो स्थित जीई एयरोस्पेस भारत में जेट इंजन टेक्नोलॉजी विकसित करेगी। भारत में इसका उत्पादन शुरू होने के साथ, तेजस एमके II सहित भविष्य के सभी लड़ाकू विमान GE F414 इंजन से संचालित होंगे। एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर (TEDBF) भी इसी इंजन से लैस होंगे। इस साल मार्च में अमेरिकी वायु सेना सचिव फ्रैंक केंडल ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ प्रौद्योगिकी के पूर्ण हस्तांतरण के लिए तैयार है।
PM Modi अमेरिका और मिस्र के पांच दिवसीय दौरे पर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने न्यूयार्क में यूएन बिल्डिंग में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इसके अलावा प्रवासी भारतीयों व उद्योग जगह के टॉप सीईओ से मुलाकात की थी। दूसरे दिन के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के बाद कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर वह यूएस कांग्रेस की संयुक्त मीटिंग को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री, यूएस की तीन दिवसीय यात्रा के बाद लौटते समय मिस्र की दो दिवसीय यात्रा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें:
BJP के खिलाफ विपक्षी एकता बनने के पहले दरार: अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को दी चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।