जल्द आ सकता है अमेरिका का डिजिटल डॉलर, दुनियाभर की इकोनॉमी के लिए साबित होगा गेमचेंजर

Digital USD news : व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, बिटकॉइन जैसी निजी क्रिप्टोकरेंसी की विस्फोटक वृद्धि के बीच, अमेरिकी प्रयास पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा।  दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 100 से अधिक देशों में शामिल हो जाएगी जो चीन के डिजिटल युआन सहित अपने स्वयं के केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) के साथ पायलट प्रोग्राम तलाश रहे हैं या शुरू कर चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 4:05 PM IST

वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को सरकारी एजेंसियों को डिजिटल अमेरिकी डॉलर (Digital Usd) बनाने पर काम शुरू करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि अमेरिका का यह कदम दुनियाभर की वित्तीय प्रणाली के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।  
व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, बिटकॉइन जैसी निजी क्रिप्टोकरेंसी की विस्फोटक वृद्धि के बीच, अमेरिकी प्रयास पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 100 से अधिक देशों में शामिल हो जाएगी जो चीन के डिजिटल युआन सहित अपने स्वयं के केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) के साथ पायलट प्रोग्राम तलाश रहे हैं या शुरू कर चुके हैं। अमेरिका के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि एजेंसियां ​​​डिजिटल संपत्ति के वित्तीय जोखिमों का मूल्यांकन और आकलन करेंगी, जिसके बाद इनके सुरक्षा उपायों पर भी काम होगा। 

दूसरे देशों के साथ काम करेगा अमेरिका
डिजिटल प्रॉपर्टी के दुनियाभर में इस्तेमाल होने के कारण अमरिका दूसरे देशों की सरकारों के साथ भी इस पर काम करेगा। इससे अवैध रूप से डिजिटल डॉलर की लेनदेन को रोका जा सकेगा और निवेशकों को भी सिक्योरिटी मिलेगी। गौरतलब है कि दुनियाभर के तेल बाजारों के दाम भी डॉलर के आधार पर ही सेट होते हैं।  

यह भी पढ़ें 7th Pay Commission: डीए बढ़ोतरी पर बड़ी खबर, होली से पहले बढ़ सकता है केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन

Latest Videos

डिजिटल करंसी में देर नहीं 
व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार ब्रायन डीज ने कहा कि अमेरिकी वैश्विक नेतृत्व बनाए रखना हमारे प्रयास का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारा अध्ययन इसके दुष्परिणामों पर भी रिसर्च करेगा। अधिकारियों ने इस बात को खारिज किया है कि बाइडेन सरकार डिजिटल करंसी लाने में देर कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में बहुत, बहुत सोच समझकर काम करना चाहिए।

भारत की डिजिटल करंसी अगले साल 
भारत को अपनी आधिकारिक डिजिटल करेंसी (Digital rupee) साल 2023 की शुरुआत में मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा था कि जल्द केंद्रीय बैंक के समर्थन वाला ‘डिजिटल रुपया’ पेश किया जाएगा। आरबीआई इस डिजिटल करंसी को लाएगी।  

यह भी पढ़ें रिलायंस का शेयर बाजार में बड़ा धमाका, मुकेश अंबानी को हुआ करीब 80 हजार करोड़ रुपए फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने