Protest Against Elon Musk: एलन मस्क के खिलाफ विश्वभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। टेस्ला शोरूम के बाहर बड़ी संख्या में लोग विरोध कर रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Protest Against Elon Musk: एलन मस्क के खिलाफ विश्वभर में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सैकड़ों लोग टेस्ला शोरूम के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि अमेरिकी सरकार के संवेदनशील डाटा तक एलन मस्क की पहुंच बेहद खतरनाक है। प्रशासन में मस्क की भूमिका का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया। इस बीच खबरें आ रही हैं कि एलन मस्क मई के अंत तक दक्षता विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने पर विचार कर सकते हैं।
अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में लोगों ने टेस्ला शोरूम के बाहर बड़ी संख्या में विरोध कर रहे हैं। एलन मस्क पर आरोप है कि वह अमेरिकी सरकार को खत्म करने में जुटे हैं। विरोध कर रहे लोग 'टेस्ला को रोकना, मस्क को नुकसान पहुंचाने का नारा लगा रहे हैं। लोग नारों के साथ ये तीन बड़ी अपीलें की गई हैं। टेस्ला की कारें न खरीदने,टेस्ला का स्टॉक बेचने और टेस्ला टेकडाउन आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का $1 ट्रिलियन घाटा कम करने वाले मस्क क्यों देने जा रहे हैं ट्रंप कैबिनेट से इस्तीफा?
अमेरिका में 277 टेस्ला शोरूम के बाहर रैली निकाली गई वहीं दुनियाभर में 200 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन देखने को मिले। ये रैलियां ऑस्ट्रेलिया से यूके तक फैली हुई हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सैकड़ों प्रदर्शनकारी मैनहट्टन के टेस्ला स्टोर के सामने इकट्ठा हुए और मस्क के इस्तीफे की मांग की। टेस्ला की बिक्री में गिरावट के बीच इन प्रदर्शनों ने एलन मस्क की चिंता को और बढ़ा दिया है।