
Chile Employee Salary News: क्या आपने कभी सोचा है कि अकाउंट में सैलरी से कई गुना ज्यादा पैसे आ जाएं तो आप क्या करेंगे। चिली की राजधानी सैंटियागो में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस शख्स के खाते में कंपनी ने उसकी तनख्वाह से 330 गुना ज्यादा रकम ट्रांसफर कर दी। अपने अकाउंट में इतनी बड़ी रकम देख शख्स पहले तो हक्का-बक्का रह गया, लेकिन बाद में उसने इस्तीफा देते हुए अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया।
ये मामला सैंटियागो की एक फूड कंपनी डैन कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे एलिमेंटोस डे चिली में बतौर ऑफिस असिस्टेंट काम करने वाले एक शख्स के साथ हुआ। इस कर्मचारी की सैलरी £386 प्रति माह (46000 रुपए महीना) कमाता था। हालांकि, मई 2022 में कंपनी ने गलती से उसके खाते में 127,000 पौंड यानी 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी।
ये भी पढ़ें : कौन है इस्वातिनी का किंग मस्वाती जो हर साल चुनता है नई दुल्हन, पिता ने 70 बीवियों से लगा दी बच्चों की लाइन
कंपनी के मुताबिक, शुरुआत में वह पैसे लौटाने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन तीन दिन बाद कर्मचारी ने इस्तीफा देते हुए अपना फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद कंपनी ने कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की। हैरानी की बात ये है कि करीब तीन साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे इस मामले से बरी कर दिया है। यानी अब सारा पैसा उसका हो चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारी पर चोरी का केस लगाया था, लेकिन कोर्ट ने इसे चोरी का मामला मानने के बजाय 'अनऑथराइज्ड कलेक्शन' माना और उसे निर्दोष करार दिया। वहीं, इस पूरे मामले में कंपनी का कहना है कि वो अपने पैसे पाने के लिए अब ऊपरी अदालत में जाएगी और इसके लिए जो भी कानूनी कदम होगा, उसे अपनाया जाएगा।
ये भी देखें : भारत का वो गांव जहां साड़ी पहनकर नाचते हैं मर्द, भुगत रहे 200 साल पुरानी 1 गलती की सजा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।