घाना की गोल्ड माइन में बाइक से टकराया विस्फोटक से भरा ट्रक, भीषण ब्लास्ट में 20 से अधिक लोगों की मौत

पश्चिम अफ्रीकी देश घाना में एक सोने की खदान में विस्फोटक से भरे ट्रक के बाइक के टकराने से जबर्दस्त ब्लास्ट हो गया। इसमें 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जाता है बाइक अचानक बीच में आ जाने से ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। विस्फोट से कई बिल्डिंग्स भी धराशाई हो गईं।

अक्करा( Accra). पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना(Ghana) के पश्चिमी क्षेत्र में एक गोल्ड माइन के लिए विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे ट्रक के बाइक से टकरा जाने पर हुए ब्लास्ट में 20 से अधिक लोग मारे गए। हादसा भारतीय समानुसार गुरुवार को हुआ। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के उप महानिदेशक सेजी साजी ने बताया कि मोटरसाइकिल बीच रास्ते में आ जाने से ट्रक उससे टकरा गया, जिससे एक चिंगारी फूटी और फिर विस्फोट हो गया। धमाके से पूरा इलाका जैसे कांप उठा। हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हैं। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सरकार मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है।

राष्ट्रपति ने जताया शोक
घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो(Nana Addo Dankwa Akufo-Addo) ने फेसबुक पेज के जरिये घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा-पश्चिमी क्षेत्र में बोगोसो के पास विस्फोट हुआ। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मैं सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। पुलिस, सशस्त्र बल और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (एनएडीएमओ) स्थिति को ठीक करने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

Latest Videos

कई बिल्डिंग्स धरायाई
धमाके की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विस्फोट में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। इससे पहले 2017 में अक्करा में ही प्राकृतिक गैस ले जा रहे एक टैंकर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जून 2015 में एक पेट्रोल स्टेशन हुए ब्लास्ट में वहीं बारिश और बाढ़ से बचने के लिए रुके 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 

घाना के बारे में
घाना गणराज्य पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है। इसकी सीमा पश्चिम में कोट द' आईवोर (आइवरी कोस्ट), उत्तर में बुर्किना फासो, पूर्व में टोगो और दक्षिण में गिनी की खाड़ी से मिलती है। घाना शब्द का अर्थ लड़ाकू राजा होता है। यह गोल्ड कोस्ट 1957 में यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता हासिल करने वाला पहला उप सहारा अफ्रीकी राष्ट्र बना।

pic.twitter.com/Uom3EU9HO0

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के लाहौर में जबरदस्त धमाके का Video, चीखते लोग और हवा में उड़ते चीथड़े
UAE के खिलाफ ड्रोन से हमला करने वाले हूती विद्रोहियों को फिर से आतंकवादियों की लिस्ट में डाल सकता है अमेरिका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान