प्रोटेस्ट में शामिल हुईं जर्मनी की चांसलर, यहूदी प्रार्थनास्थल में हुई थी गोलीबारी

जर्मनी में हुए यहूदी विरोधी हमले में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। यहूदी प्रार्थनास्थल में गोलीबारी के बाद एकजुटता प्रदर्शन में शामिल हुई मर्केल।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 10:48 AM IST


बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल शांति प्रदर्शन के लिए बर्लिन के मुख्य प्रार्थनास्थल पर देर रात जुटे लोगों के साथ शामिल हुई और हाल ही में घातक बंदूक हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए “यहूदी विरोधी विचारों का खंडन” किया। 

सुरक्षा के करने होंगे कड़े इंतजाम- एंजेला मार्केल 

यहूदियों के पवित्र दिन योम किप्पर के मौके पर हुई हिंसा पर सांत्वना प्रकट करते हुए मर्केल ने कहा, “दुर्भाग्य से आज आपके पवित्र दिन, आपको कुछ खौफनाक देखना पड़ा। दो लोगों की मौत हो गई और जर्मनी में यहूदियों पर हमला हुआ।” उन्होंने कहा, “मेरा और हम सभी नेताओं का लक्ष्य है कि आप सुरक्षित रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हम सबकुछ करें। और आज का दिन दिखाता है कि यह पर्याप्त नहीं है और हमें और ज्यादा करना होगा।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!