
ढाका/नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति नफरत और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 18 दिसंबर को 27 साल के दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के बाद अब वहां एक और हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। लोकल मीडिया ने गुरुवार को बताया कि 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट को राजबाड़ी के पांग्शा सब-डिस्ट्रिक्ट में रात 11 बजे मार दिया गया। यह जगह राजधानी ढाका से करीब साढ़े तीन घंटे की दूरी पर है।
स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश के द डेली स्टार को बताया कि सम्राट 'सम्राट वाहिनी' नाम के एक क्रिमिनल गैंग का लीडर था, जो दूसरी एक्टिविटीज के अलावा जबरन वसूली में शामिल था। सम्राट पिछले साल शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद देश छोड़कर भाग गया था और हाल ही में अपने गांव कलिमोहर यूनियन के होसेंडांगा लौटा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात करीब 11 बजे सम्राट और उसके गैंग के कुछ और लोग कथित तौर पर एक ग्रामीण शाहिदुल इस्लाम के घर पैसे वसूलने गए थे। इस दौरान शाहिदुल के परिवार के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के लोगों ने सम्राट को पकड़ लिया और इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके गैंग के दूसरे लोग भागने में कामयाब रहे। असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (पांग्शा सर्कल) देब्रता सरकार ने बताया कि पुलिस ने सम्राट को किसी तरह भीड़ से बचाया और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सरकार ने बताया कि सम्राट के खिलाफ पांग्शा पुलिस स्टेशन में कम से कम दो मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल था। सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को पिस्तौल और बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया।
29 साल के सम्राट की हत्या ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में फैक्ट्री मजदूर दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है, जिससे देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश के मैमनसिंह में पिछले गुरुवार को 27 साल के दास पर एक सहकर्मी ने ईशनिंदा का आरोप लगाया था, जिसके बाद भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में उसके शव को लटकाकर जला दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।