अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की मौत, महीने भर से था लापता, वजह क्या?

Published : Apr 09, 2024, 10:37 AM IST
death 01

सार

अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे। एक सप्ताह में ये दूसरा ऐसा केस आया है। भारतीय छात्र महीने भर से लापता था, और अब उसका शव पाया गया है। अमेरिकी पुलिस मामले की जांच  कर रही है। 

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका से भारतीयों के लिए बुरी खबर है। यहां एक और भारतीय छात्र का मृत शरीर मिला है। भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत सप्ताह में ये दूसरा मामला सामने आया है। हाल दिनों में भारतीय मूल के व्यक्ति या भारतीय छात्र की मौत के 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में पढ़ने आए लापता छात्र का अब फिर क्वींसलैंड में शव मिला है। अमेरिकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईटी में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा था मोहम्मद अब्दुल
अमेरिका में एक और लापता भारतीय छात्र की मौत के मा का मामला सामने आया है। दरअसल बीते महीने लापता हुए भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात का शव मिला है। मोहम्मद अब्दुल अरफात का शव अमेरिका के क्लीवलैंड से बरामद हुआ है। एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है, जब किसी भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत हुई है। भारत के हैदराबाद का रहने वाला मोहम्मद अब्दुल अरफात साल 2023 मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अरफात का शव क्वींसलैंड से बरामद हुआ है। 

पढ़ें अमेरिका में क्यों हो रही एक के बाद भारतीयों की मौत, एक और छात्र ने तोड़ा दम

7 मार्च को परिजनों से अरफात की बात हुई थी
परिजनों का कहना है कि अमेरिका में पढ़ रहे उनके बेटे से उनकी 7 मार्च को बातचीत हुई थी। इस दौरान कोई परेशानी नहीं समझ आई थी। उसके बाद से बेटे का फोन नहीं लग रहा था। फोन बंद होने पर अरफात के पिता ने पुलिस में बेटे की गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी।

19 मार्च को किडनैपिंग कॉल आई
अरफात के परिजनों के मुताबिक 19 मार्च को उनके पास कॉल कर अरफात के किडनैप होने की बात बताई गई थी। फिर बताया गया था कि अरफात एक ड्रग्स बेचने वाली गैंग के कब्जे में है। 1200 अमेरिकी डॉलर देने पर उसे छोड़ा जाएगा नहीं तो मार देंगे। हांलाकि पैसे कैसे पहुंचाने है ये बताने से पहले कॉल काट दी गई थी।

किडनी बेचने की बात भी कही थी
किडनैपर ने कहा था कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उनके बेटे को नहीं छोड़ेंगे। किडनैपर्स ने परिवार वालों को अरफात की किडनियां बेचकर पैसे वसूलने की धमकी भी दी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!