Video: भारत का यूट्यूबर पहुंच गया गाजा बॉर्डर, दिखाई ऐसी सच्चाई की यकीन करना हो जाएगा मुश्किल

भारत का एक यूट्यूबर गाजा बॉर्डर के पास इजरायली शहर एक्स्क्ले  नाम के शहर में पहुंच गया, जो गाजा से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था।

sourav kumar | Published : Apr 8, 2024 8:02 AM IST

इजरायल-हमास युद्ध। इजरायल और हमास के बीच बीते 6 महीने से घमासान युद्ध चल रहा है। इस दौरान इजरायली सेना ने गाजा को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। बीते साल 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक कुल मिलाकर 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच भारत का एक यूट्यूबर गाजा बॉर्डर के पास इजरायली शहर एक्स्क्ले  नाम के शहर में पहुंच गया, जो गाजा से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था। उसने गाजा की स्थिति से दुनिया को रू-ब-रू कराने की कोशिश की। 

यूट्यूब पर नोमाड शुभम के नाम से भारतीय यूट्यूबर का चैनल है। वो मूलता बिहार का रहने वाला है और अक्सर अपने चैनल पर अलग-अलग देशों की ट्रैवल वीडियो पोस्ट करते रहता है। उसने इजरायल और गाजा के अनुभव को शेयर किया। उसने बताया कि एक्स्क्ले शहर के लोगों को युद्ध की वजह से तेल अवीव भेज दिया गया है।

इंडियन यूट्यूबर ने बताया कि गाजा से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित इजरायली शहर एस्क्ले में स्थिति काफी नॉर्मल है। इस शहर को देखकर लगता ही नहीं है कि यहां कोई वॉर चल रही है। यहां हर चीज की सुविधा मिल रही है। यहां चप्पे-चप्पे पर सैनिकों का पहरा है। हालांकि, सबसे खास ये है कि इजरायली सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तौर पर शहर के कोने-कोने पर बॉम शेल्टर तैयार कर के रखे हुए हैं, जिसे आने वाले किसी भी हमले से बचा जा सके।

शुभम ने पूरे शहर के बारे में जानकारी दी

शुभम ने पूरे शहर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुझे शहर में बम धमाकों के आवाजें भी सुनने को मिल रही है, जो काफी डरा देने वाली है। उन्होंने कहा कि इजरायल के एक्स्क्ले शहर को देखकर लगता ही नहीं है कोई युद्ध का माहौल है। लेकिन मुझे इस बात को सोचकर डर लगता लगता है कि यहां से मात्र 12 किमी दूर स्थिति बिलकुल उल्टी है। ऐसा सोचने के बाद बहुत दुख होता है।

ये भी पढ़ें: इजरायल हमास युद्ध के 6 महीने पूरे तेल अवीव के सड़कों पर उतरा जनसैलाब, इजरायली लोगों ने PM नेतन्याहू के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Share this article
click me!