
मालदीव की मंत्री ने मांगी माफी। मालदीव की निष्कासित मंत्री मरियम शिउना ने भारत से माफी मांगी है। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट के माध्यम से कथित तौर पर भारतीय तिरंगे का अपमान किया गया था। हालांकि, इसके बाद मरियम शिउना ने उक्त पोस्ट को हटा दिया। इस मामले पर मंत्री ने एक्स पर कहा कि उनका इरादा भारत या देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का नहीं था।मैं अपनी हालिया पोस्ट की वजह से पैदा हुए किसी भी भ्रम या अपराध के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मेरे द्वारा इस्तेमाल की गई इमेज भारतीय ध्वज से मिलती जुलती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ था।भविष्य में मैं अपने द्वारा साझा की जाने वाली चीजों को लेकर ज्यादा सतर्क रहूंगी। ताकि इस तरह की गलतियों को रोका जा सके।
बता दें कि भारतीय तिरंगे से जुड़ी तस्वीरों का इस्तेमाल निष्कासित मंत्री मरियम शिउना ने विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) पर कटाक्ष करने के लिए किया था। इस पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNP) से संबंधित निलंबित उप मंत्री ने कहा "मालदीव अपने संबंधों और भारत के साथ हमारे आपसी सम्मान को बहुत महत्व देता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान
मालदीव की निष्कासित मंत्री मरियम शिउना द्वारा हटाए गए पोस्ट में विपक्षी पार्टी के लोगो को अशोक चक्र की तरह दिखने वाले लोगो से बदल दिया गया था। इससे पहले जनवरी में शिउना समेत दो सहयोगियों अब्दुल्ला महज़ूम माजिद और मालशा शरीफ़ को मुइज़ू सरकार ने निलंबित कर दिया था। उन्होंने भारत विरोधी पोस्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा का आरोप-भारत और पाकिस्तान लगातार कर रहे उसके देश के चुनावों में हस्तक्षेप, चलाया था सीक्रेट कैंपेन
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।