Video: रेसलमेनिया 40 के रिंग में नजर आया ये फेमस यूट्यूबर, रैंडी ऑर्टन ने सिखाया सबक, चारों खाने किया चित

रेसलमेनिया 40 की दूसरी रात की शुरुआत बेहद रोमांचकारी रहा। इस दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के मैच के वक्त कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही किसी wwe प्रेमी को अंदाजा होगा।

रेसलमेनिया 40। रेसलमेनिया 40 की दूसरी रात की शुरुआत बेहद रोमांचकारी रहा। इस दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के मैच के वक्त कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही किसी wwe प्रेमी को अंदाजा होगा। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप खिताब के लिए लोगन पॉल, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेन्स के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। इसी दौरान लोकप्रिय ट्विच स्ट्रीमर और यूट्यूबर आईशोस्पीड ने बीच मैच में एंट्री ली। 

आईशोस्पीड ने उस वक्त मैच में एंट्री ली, जब रैंडी ऑर्टन लोगन पॉल को हराने वाले थे। लेकिन आईशोस्पीड नीले रंग की प्राइम बोतल शेप में बने कॉस्ट्यूम पहनकर मैच में आ धमके और अपने दोस्त लोगन पॉल को बचा लिया। इसकी वजह से रैंडी ऑर्टन नाराज हो गए और आईशोस्पीड को किक मारी। किक मारने के बाद आईशोस्पीड को RKO मूव दे मारा। इसके बाद आईशोस्पीड नॉक आउट हो गए।

Latest Videos

 

 

आईशोस्पीड ने दिया WWE फैन्स को मैसेज

आईशोस्पीड ने लोगों को यह बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया कि फिलाडेल्फिया में रेसलमेनिया 40 में द वाइपर से हुई मारपीट के बाद वह कैसा महसूस कर रहे थे। हालांकि, आईशोस्पीड का नॉकआउट होना बेकार नहीं गया। क्योंकि लोगान पॉल अपना WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल वापस पाने में कामयाब रहे। इस दौरान वो गले में पट्टी बांधे हुए नजर आए और उनके साथ लोगान पॉल भी साथ में खड़े थे। उन्होंने बताया कि WWE फेक नहीं होता है।

 

 

ये भी पढ़ें: मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से बड़ा हादसा, समुद्र की गहराइयों में समा गई 90 जिंदगियां

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result