लंदन में बोले राहुल गांधी, सरकार से सवाल पूछने वालों पर हो रहे हमले, BBC के साथ ऐसा ही हुआ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत में जो भी सरकार से सवाल पूछता है उसपर हमला किया जाता है। ऐसा ही बीबीसी के साथ हुआ। दरअसल, बीबीसी ने गुजरात दंगे और नरेंद्र मोदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था।

लंदन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यूके की यात्रा पर हैं। उन्होंने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंख बंद कर समर्थन करता है, सरकार से उसे सपोर्ट मिलता है। वहीं, जो प्रधानमंत्री और उनकी सरकार से सवाल पूछता है उसपर हमले होते हैं। ऐसा ही बीबीसी (British Broadcasting Corporation) के साथ हुआ।

दरअसल, बीबीसी ने गुजरात दंगे और नरेंद्र मोदी पर दो सीरिज वाली डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसको लेकर विवाद हुआ है। भारत सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रॉपगैंडा पीस बताया है। इन्हें भारत में दिखाए जाने पर रोक लगा दिया गया है। पिछले दिनों बीबीसी पर इनकम टैक्स को लेकर छापेमारी हुई थी।

Latest Videos

बीजेपी और आरएसएस को हराना है

यह पूछे जाने पर कि क्या आप 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं? राहुल गांधी ने कहा कि अभी यह विचार का मुद्दा नहीं है। विपक्ष का केंद्रीय विचार भाजपा और आरएसएस को हराना है।

राहुल गांधी बोले- मैंने नहीं, नरेंद्र मोदी ने भारत को विदेश में किया बदनाम

राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वह विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं। इस संबंध में राहुल गांधी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैंने नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी धरती पर भारत की छवि खराब की है। उन्होंने विदेश में कई बार ऐसे भाषण दिए, जिससे भारत की छवि खराब हुई।

राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने विदेश जाकर घोषणा की थी कि आजादी के 70 साल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि हमने 10 साल खो दिया है। उन्होंने कहा था कि भारत में बहुत अधिक भ्रष्टाचार है। मैंने कभी अपने देश को बदनाम नहीं किया। मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा। जब वह कहते हैं कि भारत में 70 साल में कुछ नहीं हुआ तो क्या वह हर भारतीय का अपमान नहीं करते हैं?"

यह भी पढ़ें- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी- भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला, मेरे फोन की कराई गई जासूसी

चीनी हमारे क्षेत्र में घुसे और हमारे सैनिकों को मार डाला

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने कहा, "हम किसी को अंदर आने और हमें धक्का देने की अनुमति नहीं देंगे। सच्चाई यह है कि चीनी हमारे इलाके में घुसे, उन्होंने हमारे सैनिकों को मार डाला और प्रधानमंत्री ऐसा होने से इनकार करते हैं।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिली चीन से मदद, पहली लोन की किश्त रिसीव, स्टेट बैंक के अकाउंट में आए इतने रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara