रूढ़ीवादी यहूदी शहर Bnei Brak में संदिग्ध अचानक बरसाने लगा सड़क पर गोलियां, जहां जो मिला उसे बनाया निशाना

इजरायल में पिछले कुछ दिनों से आत्मघाती हमलों की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन कोई न कोई संदिग्ध नागरिकों को निशाना बना रहा है। पिछले कुछ दिनों में इन आत्मघाती हमलों में कई दर्जन लोग जान गंवा बैठे हैं। 

जेरूसलम। एक संदिग्ध अरब बंदूकधारी ने मंगलवार को तेल अवीव (Tel Aviv) उपनगर में कम से कम पांच लोगों की हत्या कर दी। जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध बंदूकधारी को भी मार गिराया गया है। पिछले कुछ दिनों में इजरायल में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। आए दिन इस तरह के आत्मघाती हमले में नागरिक मारे जा रहे हैं। 

बनी ब्राक शहर में खुलेआम असाल्ट लेकर व्यक्ति घूमता दिखा

Latest Videos

इजरायल टेलीविजन स्टेशन में अमेच्योर वीडियो ब्राडकास्ट ने काले कपड़ों में असाल्ट राइफल (assault rifle) लिए एक व्यक्ति को अल्ट्रा-आर्थोडाक्स शहर (Ultra orthodox Jewish city) बनीब्राक (Bnei Brak) में देखा गया। बनीब्राक शहर इजरायल की आर्थिक राजधानी Tel Aviv के बाहरी क्षेत्र में स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काले कपड़ों वाला व्यक्ति अचानक से अपार्टमेंट्स की बालकनियों पर गोलियां बरसान लगा, फिर सड़कों पर चल रहे लोगों और कार में सवार लोगों पर।

मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा (Magen David Adom ambulance service) ने कहा कि बंदूकधारी ने कम से कम पांच लोगों को मार डाला। एम्बुलेंस के प्रवक्ता जकी हेलर ने कहा कि आतंकवादी को मार गिराया गया। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि उसे किसने गोली मारी। इजरायली मीडिया ने शुरू में कहा था कि सुरक्षा सेवाओं को संदेह था कि बंदूकधारी इजरायल के अरब अल्पसंख्यक का सदस्य था। बाद में उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों का मानना ​​है कि वह कब्जे वाले वेस्ट बैंक से एक फिलिस्तीनी था।

इस्लामिक स्टेट का आत्मघाती दस्ता कर चुका है कई वारदात

पिछले हफ्ते, इजरायल के एक अरब नागरिक ने दक्षिणी शहर बेर्शेबा (Beersheba) में एक चाकू और कार की चपेट में हमले में चार लोगों की हत्या कर दी थी, इससे पहले कि उसे एक राहगीर ने गोली मार दी थी। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट का हमदर्द (Islamic state sympathiser) था।

रविवार को, दक्षिणी इज़राइल में आयोजित एक इज़राइली-अरब शिखर सम्मेलन (Israel-Arab summit) के दौरान एक अरब हमलावर ने तेल अवीव शहर से लगभग 50 किमी (30 मील) उत्तर में, हदेरा में दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। जवाबी कार्रवाई में यहां भी हमलावर को मार गिराया गया। हदेरा हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

यह भी पढ़ें: 

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi