ड्यूटी के बीच होने वाली टेंशन को दूर करने योगा करेगी अर्जेंटीना पुलिस, इंडियन एम्बेसी लगाएगी कैम्प

योगा(yoga) जिंदगी(Life) को फिट और तनाव मुक्त(stress free) रखने में काफी मदगार साबित होता है। योगा को सारी दुनिया ने अपना लिया है। अब अर्जेंटीना पुलिस(Argentine Federal Police) भी ड्यूटी के बीच होने वाली टेंशन को दूर करने योगा करेगी। उनके लिए अर्जेंटीना में स्थित भारतीय दूतावास(Indian Embassy) में कैम्प लगाए जाएंगे।

नई दिल्ली. योगा(yoga) जिंदगी(Life) को फिट और तनाव मुक्त(stress free) रखने में काफी मदगार साबित होता है। योगा को सारी दुनिया ने अपना लिया है। अब अर्जेंटीना पुलिस(Argentine Federal Police) भी ड्यूटी के बीच होने वाली टेंशन को दूर करने योगा करेगी। उनके लिए अर्जेंटीना में स्थित भारतीय दूतावास(Indian Embassy) में कैम्प लगाए जाएंगे।

Argentine Federal Police will do yoga: दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ है योगा
अर्जेंटीना की संघीय पुलिस अब अपने कर्मियों के तनाव प्रबंधन के लिए योग की तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग करेगी। हालांकि पिछले कई वर्षों से विश्व के इस हिस्से में योग का अभ्यास किया जाता रहा है, फिर भी पिछले कुछ वर्षों में, योग में रुचि और भारतीय संस्कृति के बारे में जागारुकता प्राप्त करने में रुचि तेजी से बढ़ी है। इससे पहले कुछ लैटिन अमेरिकी जेलों में अपराधियों को शांत करने के लिए योग और ध्यान भी सिखाया जाता था। अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास और अर्जेंटीना संघीय पुलिस विश्वविद्यालय (आईयूपीएफए) संयुक्त रूप से योग पर एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Holi 2022: होली से पहले ही बनाकर रख लें ठंडाई पाउडर, 1 चम्मच में झूमा कर देगी ये शानदार ड्रिंक

कार्यशाला का उद्देश्य यह है
इस कार्यशाला का सामान्य उद्देश्य तनाव प्रबंधन के लिए अनुशासन तकनीकों को शामिल करते हुए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण को विकसित करने के लिए एक उपकरण के रूप में योग के अभ्यास को बढ़ावा देना होगा। इस कार्यशाला में अर्जेंटीना संघीय पुलिस विश्वविद्यालय संस्थान के विद्यार्थी, संकाय सदस्य, स्नातक और कर्मचारी; स्कूल ऑफ कैडेट्स और स्कूल ऑफ एनसीओ और अर्जेंटीना फेडरल पुलिस के एजेंट शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-No Smoking Day: मुश्किल नहीं, बस इतना आसान है सिगरेट छोड़ना, इस तरह करें माइंड मेकअप

आयुष मंत्रालय योग के उपचारात्मक मूल्यों को स्थापित करने और सामाजिक लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न विषयों के साथ योग को एकीकृत करने के लिए प्रयास करा रहा है। सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के लिए योग अत्यधिक लाभकारी हो सकता है। सहन शक्ति को बनाए रखने में योग अत्यधिक प्रभावी है और प्रतिरक्षा-विनियामक साबित होता है और स्ट्रेस हार्मोन और न्यूरोट्रांसमीटर के बीच तालमेल में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें-बच्चों के स्कूल टिफन के लिए हर रोज क्या बनाएं, 6 दिन के लिए प्लान करें ये हेल्दी एंड टेस्टी मेन्यू

यह भी जानें
भारत में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों, गर्म रेगिस्तान और ठंडे रेगिस्तान की स्थिति और पनडुब्बी और जहाज की स्थिति से निपटने के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए एक अनुकूलित योग पैकेज विकसित किया गया है। विभिन्न शोधों के अनुसार, यह पाया गया है कि योग आसन और प्राणायाम ने सैनिकों में तनाव का मुकाबला करने और उनकी मनो-शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में इसके उपयोग को सक्षम किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार