आजरबैजान में आर्मी का ट्रेनी हेलिकॉप्टर क्रैश, 14 लोगों की मौत

Published : Nov 30, 2021, 08:18 PM ISTUpdated : Nov 30, 2021, 08:19 PM IST
आजरबैजान में आर्मी का ट्रेनी हेलिकॉप्टर क्रैश, 14 लोगों की मौत

सार

आजरबैजान में मंगलवार को ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई।

बाकू। आजरबैजान में मंगलवार को ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सीमा रक्षक सेवा का हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह पूर्व में गैरेबात प्रशिक्षण मैदान के ऊपर एक उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि किस वजह से यह दुर्घटना हुई। दो सरकारी एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं। आजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और उनकी पत्नी मेखरिबान अलीयेवा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?