सेना के हेलीकॉप्टरों ने कार और घर को बनाया निशाना, ISIS के 9 आतंकी ढेर

सीरिया के उत्तर पश्चिम इलाके के एक गांव में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से संबंधित लड़ाकों पर रविवार को तड़के हेलीकाप्टर से हुए हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी । ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

बेरुत. सीरिया के उत्तर पश्चिम इलाके के एक गांव में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से संबंधित लड़ाकों पर रविवार को तड़के हेलीकाप्टर से हुए हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी । ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के सरगना के मारे जाने की खबर अमेरिकी मीडिया में आने के बाद हेलीकाप्टरों ने उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब के बारिशा गांव में एक कार और एक घर को निशाना बनाया ।

Latest Videos

बता दें कि आईएसआईएस सुन्नी मुसलमानों का एक आतंकी संगठन है, जिसने सीरिया और ईराक के कई शहरों में कब्जा कर रखा है। साल 2014 के आसपास इस संगठन का आतंक चरम पर था और इसका मुखिया बगदादी सभी के लिए सिरदर्द बना हुआ था। सीरिया और ईराक सरकार ने बगदादी से तंग आकर अमेरिका और बाकी देशों की मदद भी ली, जिसके बाद इन आतंकियों का प्रभाव कम हुआ और इनसे कई शहर भी वापस छीन लिए गए हैं।  

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)   

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts