कश्मीर को लेकर पाक की बौखलाहट कायम: अमेरिका-यूएन से नहीं मिली मदद, तो चीन की ओर किया रुख

Published : Aug 09, 2019, 12:44 PM IST
कश्मीर को लेकर पाक की बौखलाहट कायम: अमेरिका-यूएन से नहीं मिली मदद, तो चीन की ओर किया रुख

सार

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शुक्रवार को चीन दौरे के लिए रवाना हो गए। 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शुक्रवार को चीन दौरे के लिए रवाना हो गए। कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को उठा सकता है। विदेश सचिव सोहैल भी कुरैशी के साथ चीन गए हैं।

इससे पहले इमरान ने भारत के अनुच्छेद 370 फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों के खिलाफ सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। घाटी में भय का माहौल है। भाजपा सरकार कश्मीरियों के खिलाफ सैन्य बल का इस्तेमाल कर रही है। उनका सोचना है इससे कश्मीर का स्वतंत्रता आंदोलन रोक दिया जाएगा। पाक ने कहा था कि अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले के खिलाफ हरसंभव कोशिश करेगा।

अमेरिका और यूएन से पाक को झटका
इससे पहले अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को झटका दिया है। दोनों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा है। साथ ही कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार किया है। अमेरिका और यूएन का कहना है कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है और इसे आपसी बातचीत से ही हल किया जाना चाहिए। 

पाक ने भारत के साथ व्यापार संबंध तोड़ा, राजनयिक रिश्ते भी खत्म किए 
धारा 370 निष्प्रभावी करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने बुधवार को भारत से द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को खत्म कर दिया था। साथ ही राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 18 हजार करोड़ रु का द्विपक्षीय कारोबार होता है। इसमें भारत 80% निर्यात और 20% आयात करता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Coldplay concert scandal: HR एग्जीक्यूटिव का बॉस के साथ पब्लिक रोमांस, करियर क्यों हुआ बर्बाद?
ओस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में आग और आक्रोश, क्या देश एक नए संकट की ओर बढ़ रहा है?