650 फीट की ऊंचाई पर थी एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट, यात्री की एक हरकत से आफत में पड़ी 200 लोगों की जान, देखें Video

Published : May 27, 2023, 09:36 AM IST
Asiana Airlines

सार

एशियाना एयरलाइंस की एयरबस ए321 का गेट यात्री के द्वारा उड़ान के दौरान खोले जाने का वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 194 यात्री मौजूद थे।

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया में एक विमान के उड़ान भरने के दौरान यात्री ने शुक्रवार को इमरजेंसी गेट खोल दिया। गेट खुलने के बाद केबिन में हवा भर गई। हालांकि बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। यह जानकारी एयरलाइन और सरकारी अधिकारियों के द्वारा साझा की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कुल 200 लोग विमान में थे मौजूद

आपको बता दें कि एशियाना एयरलाइंस एअरबस ए321 विमान में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास भी किया गया जो दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहा था। हालांकि इस बीच गेट आंशिक रूप से खुल गया। जिसके बाद अंदर जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरबस A321-200 में 6 क्रू मेंबर्स और 194 यात्री दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु जा रहा था। वहीं इस बीच जानकारी लगाने का प्रयास किया जा रहा है दरवाजा कितनी देर तक खुला रहा।

 

यात्रियों ने बताया कैसा था अंदर का नजारा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के अंदर यात्रियों के बाल उड़ते देखे जा सकते हैं। एयरलाइन के द्वारा जानकारी दी गई कि दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत देखी गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। लैंडिंग से पहले जिस दौरान यह घटना हुई उस समय फ्लाइट तकरीबन 650 फीट की ऊंचाई पर था। विमान के अंदर मौजूद लोगों के द्वारा कहा गया कि उन्हें अचानक ऐसा लगा कि फ्लाइट में धमाका होने वाला है। दरवाजे के पास में बैठे यात्री भी बेहोश होने लगे। उन्हें कुछ भी समझ में ही नहीं आ रहा था कि अचानक से क्या हो गया। इस बीच फ्लाइट में जो बच्चे मौजूद थे वह भी खौफ में थे और रो रहे थे।

New Parliament Building Exclusive Inside Video: अंदर से इतना भव्य दिखता है नया संसद भवन, देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांग्लादेश में धर्म के नाम पर हैवानियत: नग्न कर फांसी, फिर जिंदा जलाया गया हिंदू युवक-जिम्मेदार कौन?
Epstein Sex Scandal: 68 नई तस्वीरें जारी, बड़े-बड़े दिग्गज होंगे एक्सपोज!