ऑस्ट्रेलिया के रेलवे स्टेशन पर एक क्लीनर को चाकू मारने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक को गोली मार दी है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के रेलवे स्टेशन पर एक क्लीनर को चाकू मारने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक को गोली मार दी है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
सफाईकर्मी को मारा था चाकू
दरअसल, मामला सिडनी रेलवे स्टेशन का है। यहां एक भारतीय नागरिक जिसका नाम मोहम्मद रहमतउल्लाह सयैद अहमद है, ने एक रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मार दिया था। इसके बाद उसने उसी चाकू से पुलिस को धमकाना शुरु दिया , जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मार दी। भारतीय नागरिक ऑस्ट्रेलिया के ऑबर्न में रह रहा था। वह ऑस्ट्रेलिया में टेम्परेरी विजा पर था।
अब पुलिस इसमें मानसिक हालात के आधार पर भी एंगल तलाश रही है। क्लीनर की उम्र 28 साल बताई जा रही है। घटना सुबह मंगलवार दोपहर 12:03 मिनट की है। ऑस्ट्रेलिया के भारतीय दूतावास की मानें तो यह घटना काफी हैरान करने वाली और डिस्टर्ब करने वाली है। औपचारिक रूस से विदेश मामलो और बिजनेस डिपार्टमेंट, एनएसडब्ल्यू ऑफिस के साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ मामला उठाया है।