लगने वाली है पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के हाथों में हथकड़ी, घड़ी बेंच पैसे खाने के चलते जाना होगा जेल

Published : Mar 01, 2023, 10:50 AM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 10:56 AM IST
Imran khan

सार

तोशाखाना मामले (Toshakhana case) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही इमरान की गिरफ्तारी तय हो गई है। इमरान ने अपने घर के बाहर समर्थकों को जुटा रखा है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हथकड़ी लगने वाली है। विदेश यात्राओं के दौरान गिफ्ट में मिली बेशकीमती घड़ियों समेत कई गहनों और अन्य सामान को गलत तरीके से बेचने और पैसे खाने के मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने जेल भरो आंदोलन चलाया था। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल भरने के लिए कहा था, लेकिन इससे उनकी परेशानी कम नहीं हुई। जेल जाने से बचने के लिए इमरान ने अपने घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटा रखी है।

तोशाखाना मामले में होगी गिरफ्तारी
पाकिस्तान के सरकारी खजाने को तोशाखाना कहा जाता है। पाकिस्तान के नियम के अनुसार विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को अगर कोई गिफ्ट मिलता है तो उसे तोशाखाना में जमा करना होता है। बाद में वह गिफ्ट के मूल्य के अनुसार तय कीमत चुकाकर कानूनी रूप से गिफ्ट अपने घर ले जा सकते हैं। इमरान खान पर आरोप है कि वह गलत तरीके से गिफ्ट अपने घर ले गए और उन्हें बाजार में बेंच दिया। उन्होंने तोशाखाना से गिफ्ट में मिले सामान 2.15 करोड़ रुपए में खरीदे और उन्हें बाजार में 20 करोड़ से अधिक कीमत में बेच दिए। इस मामले में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भी आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली बोलीं- सत्ता में आईं तो पाकिस्तान जैसे देशों को नहीं मिलेगा डॉलर

क्या है तोशाखाना केस?
2018 में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम रहने के दौरान अमीर अरब शासकों से उन्हें महंगे गिफ्ट्स मिले थे। विदेशी दौरों पर मिले गिफ्ट्स को तोशाखाना में जमा कर दिया गया था। इमरान ने गलत तरीके से बेशकीमती गिफ्ट्स डिस्काउंट पर खरीदे और भारी मुनाफा पर बेच दिया। गिफ्ट्स में एक ग्रेफ कलाई घड़ी, कफलिंक की एक जोड़ी, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां शामिल थीं। इमरान खान ने अपनी आयकर रिटर्न में गिफ्ट्स की बिक्री से होने वाली आमदनी नहीं दिखाई। इस मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को सार्वजनिक पद पर बने रहने से अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इमरान पर पांच साल तक चुनाव लड़ने पर बैन भी लगा दिया था।

यह भी पढ़ें- चीन के वुहान लैब से निकलकर दुनिया में फैला कोरोना वायरस! जानें FBI चीफ ने क्या कहा?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!