
एथेंस. मंगलवार को ग्रीस में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, इधर 85 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा दो ट्रेनों के आमने-सामने टक्कर होने के बाद हुआ। अब तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
एथेंस से नॉर्थ में जा रही थी ट्रेन
यह ट्रेन एथेंस से नॉर्थ सिटी थेस्सालोनिकी की ओर जा रही थी। यह हादसा लेरिस्सा के पास हुआ। इसकी पुष्टी खुद इलाके के गवर्नर ने की है।
हादसे के डब्बों में लगी आग
एक टीवी चैनल को दिए बयान में गवर्नर कोन्सटेनटिनोस एगोरासतोस कहा- यह टक्कर काफी खतरनाक थी। इस शुरु के चार कोच पटरी से नीचे उतर गए । उनमें आग लग गई। सभी पूरी तरह से तबाह हो गए।
250 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला
हादसे के करीबन 250 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है। चश्मदीदों की मानें तो हादसे के बाद ट्रेन में काफी चीख पुकार मच गई थी। लोग चिल्ला रहे थे। वहीं, एक अन्य पैसेंजर्स ने कहा कि यह एक भूकंप की तरह महसूस होने वाला हादसा था। मौके पर रेस्क्यू टीम तैनात है। हादसे के बाद पैसेंजर्स को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।