
वाशिंगटन. कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान लैब से हुए एक हादसे के बाद पूरी दुनिया में महामारी के तौर पर फैला। यह जानकारी खुद अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेश क्रिस्टोफर रे ने दी है। जानकारी की पुष्टी होने के बाद FBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी साझा की।
FBI ने और क्या बताया?
FBI ने जो कोरोना के ऑरिजिन को लेकर जो डाटा एनालिसिस किया है, उसमें यही माना गया है कि कोरोना की शुरुआत वुहान के लैब से हुई है। क्रिस्टोफर की मानें तो चीन की सरकार ने इससे जुड़ी जानकारी छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है।
5 पेज की रिपोर्ट जारी की
यह जो पांच पेज की रिपोर्ट जारी की है, उसको लेकर बाइडन प्रशासन पर लगातार दवाब बना हुआ है। इधर, एनर्जी डिपोर्टमेंट भी फेडरल ब्यूरों ऑफ इन्वेस्टिगेशन की तरफ से जारी बयान का समर्थन कर रहा है।
2019 में वुहान में मिला था पहला केस
दऱअसल, सबसे पहले कोरोना को लेकर खबर नवंबर 2019 में वुहान प्रांत से सामने आई थी। यह जानकारी 2021 में छपी यूएस इंटेलिजेंस रिपोर्ट के तौर पर सामने आई थी। तब से अबतक वायरस की उत्पत्ति को लेकर सवाल बना हुआ है। हालांकि, चीन की सरकार की तरफ से किसी तरह का बयान साझा नहीं किया गया है। अब माना यही जा रहा है कि वुहान की किसी लैब में एक्सपेरिमेंट के दौरान कोरोना वायरस दुनिया में पैला है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।