इस European Country में वैक्सीन शॉट नहीं लेने पर 600 यूरो का जुर्माना, वैक्सीन लगवाने पर 500 यूरो का ईनाम

Published : Jan 20, 2022, 03:08 PM IST
इस European Country में वैक्सीन शॉट नहीं लेने पर 600 यूरो का जुर्माना, वैक्सीन लगवाने पर 500 यूरो का ईनाम

सार

आस्ट्रिया में यूरोपियन देशों में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। आंकड़ों के अनुसार करीब 72 प्रतिशत यहां वैक्सीनेशन हो सका है। जो कि अन्य देशों के मुकाबले बेहद कम है। यहां डेली पॉजिटिव रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

वियना। ऑस्ट्रिया (Austria) की कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्रीय वैक्सीन जनादेश विधेयक (National Vaccine mandate) को पेश करने के पहले राष्ट्रीय लॉटरी (National Lottery Scheme) की शुरूआत की है। यहां एक फरवरी से वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा और वैक्सीन शॉट नहीं लेने पर जुर्माना होगा। दरअसल, आस्ट्रिया कोविड वैक्सीनेशन के मामले में यूरोपियन देशों में सबसे कम वैक्सीन लगाने वाला देश है। 

72 प्रतिशत लोगों का हुआ है वैक्सीनेशन

आस्ट्रिया में यूरोपियन देशों में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। आंकड़ों के अनुसार करीब 72 प्रतिशत यहां वैक्सीनेशन हो सका है। जो कि अन्य देशों के मुकाबले बेहद कम है। 

संक्रमण बढ़ा

यहां डेली पॉजिटिव रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उधर, ओमीक्रोन वेरिएंट भी बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन की स्थितियां बन रही है लेकिन इन स्थितियों से बचने के लिए सरकार कोई अन्य रणनीति पर विचार करना चाहती है। 

क्या है वैक्सीनेशन लॉटरी स्कीम?

लॉकडाउन की स्थितियों से बचने और अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार वैक्सीनेशन लॉटरी स्कीम को लांच की है। इस योजना के तहत वैक्सीन लगवाने वालों को एक वाउचर मिलेगा। इस वाउचर को स्क्रैच करने पर विभिन्न इनाम है। चांसलर कार्ल नेहमर ने विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स की नेता पामेला रेंडी-वाग्नेर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की जानकारी दी है। 

नेहैमर ने कहा कि वह चाहते हैं कि टीकाकरण कराने वालों के लिए एक वित्तीय इनाम हो। हमने अतीत से सीखा है और हमने देखा है कि इस तरह की प्रणाली को स्थापित करने के लिए टीकाकरण लॉटरी सबसे अच्छा संभव तरीका है।

उन्होंने बताया कि उन लोगों को जो पहले से ही टीका लगाए हो या नहीं, उनके पास प्रत्येक शॉट के लिए एक टिकट मिलेगा। प्रत्येक नागरिक के लिए तीन टिकट मिलेगा। तीनों टिकट उनको मिलेगा जो बूस्टर शॉट लिए हैं। उन्होंने बताया कि हर दसवें टिकट पर 500 यूरो ($568) का उपहार वाउचर मिलेगा।

लॉटरी योजना के बाद वैक्सीनेशन अनिवार्य 

आस्ट्रिया की संसद के निचलने सदन ने देश के सभी वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है। यहां इस बाबत एक विधेयक पारित किया गया है। विधेयक के कानून बनने के बाद अगर कोई वयस्क व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवाता है तो उस पर 600 यूरो का प्रारंभिक जुर्माना है। यह जुर्माना 3600 यूरो तक बढ़ाया जा सकता है। ऑस्ट्रिया पहला यूरोपीय संघ का देश होगा जिसने 1 फरवरी को उपाय लागू होने पर सभी वयस्कों के लिए एक COVID-19 वैक्सीन जनादेश पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?