बाबा वेंगा के भविष्यवाणी से क्यों डरी दुनिया? क्या 2025 में होगी तबाही?

बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है जिससे लोगों के मन में डर पैदा हो गया है। उन्होंने यूरोप पर मुसलमान का कब्जा होने से लेकर दुनिया तबाह होने तक की भविष्यवाणी की है।

बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है, जो काफी डराने वाली है। उन्होंने दावा किया है कि इस साल यूरोप में एक विनाशकारी युद्ध छिड़ेगा, जो महाद्वीप की बड़ी आबादी को खत्म कर देगा। इस युद्ध से अभूतपूर्व विनाश और अराजकता होने की आशंका है, जिससे यूरोप पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा भविष्यवाणी में ये भी कहा गया है कि इस साल एलियंस इंसानों से संपर्क करेंगे जो पूरे महाद्वीप में तबाही मचाएंगे और कई लोगों की जान ले लेंगे। बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से लोग काफी डरे हुए हैं।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से डरे लोग

1996 में अपनी मृत्यू से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2043 तक यूरोप पर मुसलमान का कब्जा हो जाएगा। साल 2076 में कम्युनिस्ट फिर से दुनिया पर राज करेंगे। इसके बाद साल 5070 तक दुनिया नेचुरल कारणों की वजह से पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इन सबमें से डराने वाला दावा ये है कि इस वर्ष से दुनिया खत्म होना शुरू हो जाएगी।

Latest Videos

सच हो चुकी है ये भविष्यवाणी

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और 1996 में 88 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था। जब बाबा वेंगा 12 साल के थे तब उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। अंधे होने के बाद भी उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणी की जो अब भी सच साबित होती है। यहां तक कि बाबा वेंगा ने अपनी मौत की भविष्यवाणी भी की थी जो कि सच साबित हुई थी। इसके अलावा वर्ल्ड वार द्वितीय, सोवियत यूनियन का विघटन, सोवियत लीडर जोसेफ स्टालिन का निधन, चेरनोबिल परमाणु आपदा, कुर्स्क सबमरीन डिजास्टर, अमेरिका में 9/11 हमला, 2004 में सुनामी, 1985 का भूकंप बाबा वेंगा की कुछ ऐसी भविष्यवाणी हैं, जो सच साबित हुई है।

यह भी पढें: एक ठेकेदार के खिलाफ खबर छापने पर मिली मौत की सजा! पढ़ें Inside Story

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये उनके संस्कार हैं...' अखिलेश यादव को CM योगी ने दिया करारा जवाब #Shorts
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...