Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने हाईजैक ट्रेन से 104 बंधक छुड़ाए, 16 BLA लड़ाकों को किया ढेर, बचाव अभियान जारी

Published : Mar 11, 2025, 04:08 PM ISTUpdated : Mar 12, 2025, 07:25 AM IST
Pakistan Train Hijack

सार

जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन पर कंट्रोल कर लिबरेशन आर्मी ने सैकड़ों पैसेंजर्स को बंधक बना लिया है। ट्रेन को हाईजैक करने (train hijack in pakistan) के बाद विद्रोही गुट और पाकिस्तानी सेना में एनकाउंटर चल रहा। दोनों तरफ से कई दर्जन मारे जा चुके हैं।

BLA control over Pakistan Train: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीएलए नामक आतंकवादी संगठन ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कंट्रोल कर लिया है। जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन पर कंट्रोल कर लिबरेशन आर्मी ने सैकड़ों पैसेंजर्स को बंधक बना लिया है। कथित आतंकी संगठन ने ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। देर शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के विद्रोही गुट ने कम से कम 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। BLA ने बताया कि उसने 182 लोगों को बंधक बना रखा है। जबकि सेना ने कम से कम 13 आतंकियों को मार गिराया है। सेना का ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों का दावा 13 आतंकी मारे गए, 80 बंधक छुड़ा लिए गए

मंगलवार दोपहर को बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर पहाड़ी इलाके में बंदूकधारियों ने ट्रेन को जबरन रुकवा दिया। सुरक्षा बलों ने बताया कि 43 पुरुषों, 26 महिलाओं और 11 बच्चों सहित 80 बंधकों को आतंकवादियों से सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया है। इस ऑपरेशन में 13 आतंकवादी मारे गए हैं। शेष यात्रियों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। आतंकवादियों को घेर लिया गया है और जब तक अंतिम आतंकवादी को मार नहीं दिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।

बंधकों को मार देंगे अगर...

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नामक विद्रोही समूह ने चेतावनी दी है कि यदि सैन्य अभियान चलाया गया तो बंधकों को मार दिया जाएगा। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बीएलए ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों सहित ट्रेन से बंधकों को पकड़ लिया है।

ट्रेन में 450 से अधिक पैसेंजर और कर्मचारी

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अलगाववादी आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। उधर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि आम नागरिकों, बच्चों, महिलाओं को छोड़ दिया गया है। केवल पाकिस्तानी सैन्य फोर्स में कार्यरत जवानों को बंधक बनाया गया है। 

ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जब उस पर हमला हुआ। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि आपातकालीन उपाय लागू कर दिए गए हैं तथा सभी संस्थाओं को स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर दिया गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस