Bangladesh: हिंदुओं पर हर महीने ईशनिंदा के 12 केस, सबसे ज्यादा मामले इन 11 जिलों में

Published : Dec 27, 2025, 08:26 PM IST

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति बढ़ती नफरत और हिंसा को लेकर 'ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज' (HRCBM) की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया कि पिछले 6 महीने में हिंदुओं के खिलाफ ईशनिंदा के 71 केस दर्ज किए गए हैं।

PREV
15

HRCBM की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुओं के खिलाफ ईशनिंदा की ये घटनाएं बांग्लादेश के 30 से ज्यादा जिलों में हुई हैं। इनमें चटगांव, दिनाजपुर, लालमोनिरहाट, सुनामगंज, खुलना, रंगपुर, चांदपुर, कोमिल्ला, गाजीपुर, टांगाइल और सिलहट में सबसे ज्यादा हैं।

25

HRCBM की रिपोर्ट में बांग्लादेश की अब तक की सबसे खौफनाक घटना 18 दिसंबर की है, जिसमें मैमनसिंह के भालुका में ईशनिंदा के आरोप में 27 साल के दीपू चंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बाद में उसकी लाश को नग्न करके शव को पेड़ से बांधकर जला दिया।

35

HRCBM रिपोर्ट में 19 जून 2025 की उस घटना का भी जिक्र है, जिसमें बारिशाल के अगलझारा में तमाल बैद्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 22 जून को चांदपुर के मतलाब में शांतों सूत्रधार के खिलाफ विरोध मार्च की घटना भी शामिल है।

45

रिपोर्ट में 27 जुलाई 2025 को रंगपुर के बेटगारी यूनियन में 17 साल के रंजन रॉय की गिरफ्तारी के बाद 22 हिंदू घरों में तोड़फोड़ की घटना का भी जिक्र है। इसके अलावा 4 सितंबर को खुलना के सोनाडांगा में 15 साल के उत्सव मंडल पर पुलिस की मौजूदगी में हुई बर्बर पिटाई का भी जिक्र है।

55

HRCBM की रिपोर्ट में बताया गया है कि 90% मामलों में आरोपी हिंदू हैं। इनमें 15 से 17 साल के बच्चे भी शामिल हैं। रंगपुर में 17 साल के रंजन रॉय पर ईशनिंदा के आरोप और गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने 22 हिंदू घरों में तोड़फोड़ कर आग लगाई। ये पैटर्न बताता है कि वहां एक शख्स पर लगे आरोप का बदला पूरे समाज को प्रताड़ित करके लिया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories