'लिखित में माफी मांगो...' बांग्लादेश में बुरी तरह बेइज्जत हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री, जानें क्यों?

Published : Aug 25, 2025, 01:28 PM ISTUpdated : Aug 25, 2025, 02:39 PM IST
Bangladesh-Pakistan Foreign Minister-level meeting

सार

Pakistan-Bangladesh 1971 Genocide Apology: 1971 में जो नरसंहार हुआ था उसको लेकर बांग्लादेश ने पाकिस्तान से माफी मांगने के लिए कहा है। इन सबके बीच 5 समझौतों पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए हैं।

Pakistan Bangladesh Relations: पाकिस्तान अब बांग्लादेश की तरफ दोस्ती बढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बांग्लादेश ने मौके का फायदा उठाते हुए कहा कि किसी भी समझौते से पहले 1971 में जो नरसंहार हुआ था उसके लिए पाकिस्तान माफी मांगे। इस बात को उस वक्त उठाया गया जब बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन रविवार को ढाका में हुई द्विपक्षीय बैठक में पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने की पाकिस्तान की मदद, शुक्रिया कहने के बदले चल दी ये घटिया चाल

पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्रायल का खास बयान

इसके सबके अलावा बैठक के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि यदि पाकिस्तान के साथ भविष्य में अच्छे रिश्ते बनाने हैं, तो पुराने मुद्दों को जल्दी सुलझाना होगा। इसके अंदर 1971 में हुए नरसंहार के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक माफी, दोनों देशों की संपत्ति का बंटवारा, 1970 के चक्रवात पीड़ितों के लिए विदेशी सहायता का हिसाब और फंसे हुए पाकिस्तानियों की वापसी जैसे मुद्दे शामिल हैं।” इन सबके अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एक द्विपक्षीय समझौते और 5 MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षर समारोह रविवार दोपहर ढाका में हुआ, जिसमें बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मो. तौहीद हुसैन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भाग लिया। इस दौरान डार ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से भी खास मुलाकात की।

ये भी पढें- जेडी वेंस ने बताया भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की वजह, कहा- आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए…

किन चीजों को लेकर हुआ दोनों देशों के बीच समझौता?

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जो समझौते हुए हैं, उनमें से एक में सरकारी और राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट शामिल हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार पर संयुक्त कार्य समूह का गठन, विदेश सेवा अकादमियों के बीच सहयोग, राज्य समाचार एजेंसियों के बीच सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बांग्लादेश इंस्टीट्यूट एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज और पाकिस्तान के इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद के बीच सहयोग की बात शामिल है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?