
नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका इस वक्त पूरी तरह अलर्ट पर है। सड़कों पर पुलिस की भारी मौजूदगी है, चौराहों पर नाकेबंदी और हर वाहन की जांच हो रही है। यह सब उस वक्त हो रहा है जब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 13 नवंबर को ‘ढाका लॉकडाउन’ का ऐलान किया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) ने राजधानी के 142 जगहों पर एक बड़े सुरक्षा अभ्यास (Security Drill) का आयोजन किया। करीब 7,000 पुलिसकर्मी इस मेगा ड्रिल का हिस्सा बने। इन इलाकों में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का आवास भी शामिल था।
सवाल उठ रहा है कि ढाका में इतने बड़े स्तर पर सुरक्षा अभ्यास क्यों? दरअसल, 5 अगस्त 2024 को छात्र आंदोलनों ने हसीना सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। उसके बाद से ही देश में राजनीतिक तनाव बना हुआ है। शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं, और उनकी पार्टी के कई बड़े नेता या तो जेल में हैं या फरार। अब जैसे-जैसे हसीना के खिलाफ मानवता विरोधी अपराधों का मुकदमा अपने फैसले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे राजधानी में तनाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस को डर है कि 13 नवंबर को ‘ढाका लॉकडाउन’ के दौरान हिंसा भड़क सकती है।
पुलिस की ये मेगा ड्रिल उस वक्त हुई जब सेना ने अपने 60,000 सैनिकों में से आधे को पुलिसिंग ड्यूटी से वापस बुला लिया है। सेना ने कहा कि सैनिकों को “आराम और ट्रेनिंग” की ज़रूरत है, लेकिन फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले वे दोबारा पूरी ताकत से लौटेंगे। हालांकि, सेना की वापसी के बाद पुलिस पर कानून-व्यवस्था संभालने का पूरा बोझ आ गया है। इसी वजह से पुलिस ने राजधानी में ये मेगा सुरक्षा ड्रिल की ताकि किसी भी संभावित हिंसा से निपटा जा सके।
ढाका पुलिस का दावा है कि यह “नियमित सुरक्षा अभ्यास” है। DMP प्रवक्ता मुहम्मद तालेबुर रहमान ने कहा, “हम हर संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं। यह केवल हमारी तत्परता की जांच के लिए किया गया अभ्यास है।” लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हालात सामान्य नहीं लग रहे। सड़कों पर दंगा रोधी गियर में पुलिसकर्मी, स्टील हेलमेट और बॉडी आर्मर पहने हुए जवान हर राहगीर की जांच कर रहे हैं। लोगों में डर और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।
13 नवंबर को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने पूरे देश में ‘ढाका लॉकडाउन’ की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ, अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) जल्द ही हसीना के खिलाफ फैसला सुना सकता है। दोनों घटनाएं एक ही हफ्ते में होने वाली हैं, जिससे ढाका में अस्थिरता और तनाव का माहौल है। पुलिस का यह अभ्यास साफ इशारा देता है कि सरकार किसी भी संभावित हिंसा या राजनीतिक टकराव के लिए तैयार रहना चाहती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।