शेख हसीना प्रत्यर्पण मामला: बांग्लादेश के डिप्लोमैटिक नोट पर MEA बोला- नो कमेंट

बांग्लादेश ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप हैं, और उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। भारत सरकार को बांग्लादेश हाई कमीशन से नोट वर्बल मिला है।

GoI on Bangladesh diplomatic note: बांग्लादेश ने एक डिप्लोमैटिक नोट में भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। बांग्लादेश में इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने हसीना का अरेस्ट वारंट जारी किया है। उधर, भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में सोमवार को बांग्लादेश हाईकमीशन से एक नोट वर्बल प्राप्त हुआ है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस संबंध में अधिकारियों ने कोई कमेंट न करने की बात कही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा: हम पुष्टि करते हैं कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में आज बांग्लादेश उच्चायोग से एक नोट वर्बल प्राप्त हुआ है। फिलहाल, इस मामले पर हमारे पास कोई टिप्पणी नहीं है।

Latest Videos

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से भागकर तत्कालीन पीएम शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। 16 साल से सत्ता में रहीं शेख हसीना और उनके मंत्रियों, खास ब्यूरोक्रेट्स, सैन्य अधिकारियों व सलाहकारों के खिलाफ ढाका के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इनके खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार का आरोप है।

विदेश सचिव स्तर पर बातचीत के बाद बांग्लादेश ने भेजा संदेश

दरअसल, शेख हसीना की वापसी के लिए राजनयिक नोट बांग्लादेश ने बीते दिनों भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के दौरे के बाद भेजा है। विदेश सचिव मिस्री, बांग्लादेश में अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की थी। मिस्री ने बांग्लोदश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा भी उठाया था। मुख्य सलाहकार के ऑफिस ने बताया था कि शेख हसीना के भारत में रहने पर भी चर्चा की गई थी। मुहम्मद यूनुस ने तब कहा था कि हमारे लोग चिंतित हैं क्योंकि वह वहां से कई बयान दे रही हैं। इससे तनाव पैदा होता है।

यह भी पढ़ें:

सत्ता हाथ से क्या गई बशर अल असद की पत्नी ने मांगा तलाक, जानें क्यों हैं नाराज

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?