बांग्लादेश ने भारत को लिखा लेटर, कहा-शेख हसीना को वापस करो, अरेस्ट वारंट जारी

अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनकी वापसी की मांग की है। हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है।

Sheikh Hasina asylum row: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में शरण लीं अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है। बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार को एक डिप्लोमैटिक नोट भेजकर आवामी लीग की 77 वर्षीय नेता को वापस भेजने की अपील की है। पूर्व पीएम शेख हसीना, देश छोड़ने के बाद 5 अगस्त से भारत में शरण ली हुई हैं। देश में उग्र विरोध प्रदर्शनों के बाद सेना द्वारा तख्तापलट करने के बाद वह बांग्लादेश छोड़कर भाग गई थीं।

इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने जारी किया अरेस्ट वारंट

16 साल से सत्ता पर काबिज शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ढाका स्थित आईसीटी (ICT) ने हसीना के अलावा उनके मंत्रियों, सलाहकारों, पूर्व सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ भी नामजद वारंट जारी किया है। इन लोगों पर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार का आरोप लगाया गया है।

Latest Videos

बांग्लादेश चाहता है हसीना का प्रत्यर्पण

अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि भारत सरकार को एक डिप्लोमैटिक नोट भेजकर बताया गया है कि शेख हसीना के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया चल रही है इसलिए उनको वापस लाना चाहते हैं। उनके प्रत्यर्पण के बारे में विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा गया है। प्रक्रिया अभी चल रही है। बांग्लादेश सरकार की ओर से बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश के बीच प्रत्यर्पण संधि है। इसके तहत पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश वापस लाया जा सकता है।

विदेश सचिव स्तर पर बातचीत के बाद बांग्लादेश ने भेजा संदेश

दरअसल, शेख हसीना की वापसी के लिए राजनयिक नोट बांग्लादेश ने बीते दिनों भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के दौरे के बाद भेजा है। विदेश सचिव मिस्री, बांग्लादेश में अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की थी। मिस्री ने बांग्लोदश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा भी उठाया था। मुख्य सलाहकार के ऑफिस ने बताया था कि शेख हसीना के भारत में रहने पर भी चर्चा की गई थी। मुहम्मद यूनुस ने तब कहा था कि हमारे लोग चिंतित हैं क्योंकि वह वहां से कई बयान दे रही हैं। इससे तनाव पैदा होता है।

हसीना ने लगाया था फासीवादी शासन का आरोप

उधर, विदेश सचिव के दौरे के पहले भारत में रह रहीं पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा था कि मुहम्मद यूनुस पर फासीवादी शासन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुहम्मद यूनुस उस राजनीतिक उथल-पुथल के पीछे मास्टरमाइंड थे जिसने उनके शासन को खत्म कर दिया। 5 अगस्त से अल्पसंख्यकों, हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों के पूजा स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। नए शासन के तहत जमात और आतंकवादियों को खुली छूट मिल रही है। बांग्लादेश अब एक फासीवादी शासन की गिरफ्त में है, जहां लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

सत्ता हाथ से क्या गई बशर अल असद की पत्नी ने मांगा तलाक, जानें क्यों हैं नाराज

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts