बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: मुहम्मद यूनुस ने आंदोलनकारियों को दिया यह टास्क

Published : Aug 11, 2024, 04:47 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 12:37 AM IST
Hindus in Bangladesh

सार

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक अपनी सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के बाद, वे अंतरिम सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Bangladesh Hindu minority security: बांग्लादेश में हजारों की संख्या में हिंदू अल्पसंख्यक आबादी ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी सुरक्षा की मांग शुरू कर दी है। कोटा आंदोलन और शेख हसीना को पद से हटाने की मांग को लेकर देशभर में हुए प्रोटेस्ट के दौरान हिंदू आबादी पर हमले और हत्याओं की कई घटनाएं सामने आई थी। अंतरिम सरकार के गठन के बाद अब यहां की हिंदू आबादी अपनी सुरक्षा की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही है। उधर, अंतरिम सरकार की कमान संभालने के बाद नए प्रमुख नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने फ्रंटलाइन के यूथ्स एवं छात्र नेताओं से हिंदू, बौद्ध, ईसाई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की कमान संभालने और हिंसा रोकने की अपील की है।

शनिवार को ढाका और चटगांव में हजारों लोग विरोध में उतरे

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में शनिवार को राजधानी ढाका और दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे। एक रिपोर्ट के मुताबकि, हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से 52 जिलों में 205 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है। आरोप है कि हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के घरों पर हमले हुए और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता अब तक हिंसा में मारे गए हैं।

हजारों की संख्या में हिंदू भागकर भारत की सीमा पर पहुंचे

बांग्लादेश में हिंसा के बाद वहां के हजारों की संख्या में हिंदू, भारत भाग कर आने की कोशिश कर रहे हैं। काफी संख्या में बांग्लादेशी हिंदू सीमा पर हैं लेकिन बीएसएफ उनको आने की छूट नहीं दे रही।

बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शनों में क्या है हिंदू आबादी की मांग

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों की मांग है कि उन लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल बनाई जाए। अल्पसंख्यकों को 10 प्रतिशत संसदीय सीटों को आरक्षित किया जाए। अल्पसंख्यक सुरक्षा कानून बनाई जाए।

हिंदू प्रदर्शनकारियों के साथ हजारों मुस्लिम प्रदर्शनकारी भी रहे

देश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरोध प्रदर्शनों के दौरान काफभ् संख्या में छात्र और मुस्लिम लोग भी शामिल होकर उनके साथ हिंसा के खिलाफ एकजुटता दिखाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चटगांव में ऐतिहासिक चेरागी पहाड़ चौक पर एक विशाल सभा आयोजित की गई। दावा है कि रैली में सात लाख से अधिक लोग शामिल हुए। उधर, अमेरिका और ब्रिटेन में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेशः शेख हसीना ने क्यों इस्तीफा देकर छोड़ दिया देश...EX PM ने बताई 2 वजह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?