
Bangladesh political crisis 2025: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने एक बार फिर देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यूनुस पर अमेरिका (United States) के इशारे पर देश को बेचने और आतंकियों के सहारे सत्ता कब्जाने का आरोप लगाया है।
शेख हसीना का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब आवामी लीग पर देश में प्रतिबंध (Ban on Awami League in Bangladesh) लग चुका है और दिसंबर 2025 में आम चुनाव (General Elections in Bangladesh 2025) कराने की सैन्य ताकतों की मांग के बीच यूनुस के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आवामी लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो संदेश में शेख हसीना ने याद दिलाया कि उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) ने अमेरिका की मांग को नकारते हुए St. Martin's Island नहीं सौंपा जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हसीना ने कहा: मैंने कभी सत्ता के लिए देश नहीं बेचा। यह मेरी किस्मत थी कि मैं देश को बचाने के लिए निर्वासन में गई।
शेख हसीना ने दावा किया कि यूनुस ने सत्ता पर कब्जा करने के लिए उन्हीं आतंकवादी संगठनों का सहारा लिया जिनसे उनकी सरकार ने वर्षों तक लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा: एक आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कार्रवाई की थी। कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब जेलें खाली हैं। सबको छोड़ दिया गया है। बांग्लादेश अब आतंकियों का गढ़ बन गया है।
हसीना ने कहा कि यूनुस को न तो जनता का जनादेश मिला है और न ही उनके पास संविधान में बदलाव का कोई अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया: जिस पद (Chief Advisor) पर वो बैठे हैं, उसका कोई संवैधानिक आधार नहीं है। बिना संसद के संविधान बदलना गैरकानूनी है। आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाना न केवल असंवैधानिक है बल्कि लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।
अपने संबोधन में भावुक होते हुए हसीना ने कहा कि जिस व्यक्ति को कभी दुनिया ने प्यार किया, वो जब सत्ता में आया तो आतंकियों का संरक्षक बन गया। ये बांग्लादेश की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली जमीन आज आतंकवादियों के कब्जे में है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।