परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा पाकिस्तान, मानता है भारत को अस्तित्व के लिए खतरा

Published : May 25, 2025, 08:57 PM IST
Pakistan nuclear weapons

सार

अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चीन की मदद से अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा है और भारत को खतरा मानता है। दोनों देशों के बीच मई में सीमा पर तनाव भी देखा गया।

Pakistan nuclear arsenal: अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा रविवार को जारी विश्व खतरा आकलन रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा है। इस काम में उसे चीन से सैन्य और आर्थिक मदद मिल रही है। वह भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है।

रिपोर्ट के अनुसार आने वाले साल में पाकिस्तानी सेना की टॉप प्रायोरिटी अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाना होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान चीन से सामूहिक विनाश के हथियार (WMD) विकसित करने के लिए सामग्री और टेक्नोलॉजी प्राप्त कर रहा है। उसे कुछ सामान और टेक्नोलॉजी हांगकांग, सिंगापुर, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के माध्यम से हो रहे हैं।

चीन पाकिस्तान का सैन्य उपकरणों का मुख्य आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। पाकिस्तान में कार्यरत चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए श्रृंखलाबद्ध आतंकवादी हमलों के कारण दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

अमेरिकी रिपोर्ट में भारत के लिए कहा कहा गया?

रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र किया गया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि "7 से 10 मई तक दोनों सेनाओं की ओर से कई बार मिसाइल, ड्रोन और गोला-बारूद से हमले किए गए। भारी तोपखाने से गोलाबारी की गई। 10 मई तक दोनों सेनाएं पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गई थीं।"

भारत चीनी प्रभाव का मुकाबला करने के रणनीतिक प्रयास के तहत हिंद महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को मजबूत करने को प्राथमिकता दे रहा है। भारत अपनी घरेलू डिफेंस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने, आपूर्ति श्रृंखला की कमजोरियों को कम करने और अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए अपनी "मेड इन इंडिया" पहल को आगे बढ़ाता रहेगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?