बांग्लादेश ने भारतीय राजदूत को किया तलब, कहा- दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करे भारत

Published : Dec 23, 2025, 04:38 PM IST
Protest aganist bangladesh

सार

बांग्लादेश ने भारत में अपने मिशनों की सुरक्षा को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। दिल्ली व सिलीगुड़ी में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन व तोड़फोड़ पर बांग्लादेश ने कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। यह कदम तब उठाया गया, जब हाल ही में हिंदू संगठनों ने नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बांग्लादेशी मिशनों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और दूसरे हिंदू संगठन के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार 23 दिसंबर को जारी एक बयान में कहा, "बांग्लादेश राजनयिक संस्थानों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा या धमकी की ऐसी हरकतों की निंदा करता है, जो न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि आपसी सम्मान के सिद्धांतों और शांति और सहिष्णुता के मूल्यों को भी कमजोर करती हैं।"

बांग्लादेशी मिशनों पर लगातार हो रहे हमले

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को भारत में बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा स्थिति को लेकर तलब किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी दूतावासों की सुरक्षा कड़ी की जाए। बांग्लादेश का कहना है कि 20 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, 22 दिसंबर को सिलीगुड़ी में बांग्लादेश वीजा सेंटर में तोड़फोड़ और 23 दिसंबर को दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन की वजह से हालात चिंताजनक हैं।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बांग्लादेश लिंचिंग पर दिल्ली में उबाल: हाई कमीशन के बाहर VHP का हिंसक प्रदर्शन-क्यों भड़का गुस्सा?
भारत-ओमान के बीच में ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, आम आदमी को क्या फायदा होगा?