इस्कॉन पर बैन लगाने जा रही बांग्लादेश सरकार, कोर्ट में लगाया गंभीर आरोप

बांग्लादेश सरकार इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। इसे 'धार्मिक कट्टरपंथी संगठन' बताते हुए कोर्ट में बैन की मांग की गई है। हिंदू नेता की गिरफ्तारी के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच ये कदम उठाया गया है।

ढाका। बांग्लादेश की सरकार इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) पर बैन लगाने जा रही है। सरकार ने कोर्ट में इस्कॉन को "धार्मिक कट्टरपंथी संगठन" बताया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, बांग्लादेश के कट्टरपंथी इस्लामी संगठन इस्कॉन और अन्य हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया गया। इसके चलते पूरे बांग्लादेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए बांग्लादेश की सरकार ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग कोर्ट से की है। बुधवार को एक वकील ने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

Latest Videos

अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में कहा- धार्मिक कट्टरपंथी संगठन है इस्कॉन

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से इस्कॉन के बारे में जानना चाहा। पूछा कि बांग्लादेश में इसकी स्थापना कैसे हुई। अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने कहा, "यह संगठन कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह एक धार्मिक कट्टरपंथी संगठन है। सरकार पहले से ही उनकी जांच कर रही है।"

हाईकोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि वे इस्कॉन और देश की समग्र कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार की स्थिति को लेकर गुरुवार सुबह तक रिपोर्ट दें। कोर्ट ने सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर बढ़ा अत्याचार

बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार गिर गई थी। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है। पिछले दिनों हिंदू नेता चिन्मॉय दास को गिरफ्तार किया गया। वह पहले इस्कॉन के सदस्य थे। उनपर इस सप्ताह की शुरुआत में हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का कथित रूप से अपमान करने के आरोप लगे हैं।

भारत सरकार ने चिन्मॉय दास की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत नहीं दिए जाने का विरोध किया है। इसके साथ ही बांग्लादेश की सरकार से कहा है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- चिन्मय दास पर तनातनी: बांग्लादेश बोला-भारत गिरफ्तारी को गलत तरीके से कर रहा पेश

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP