48 साल पहले तीन बेटों से बिछड़ गया था ये बुजुर्ग, बेटे ढूंढ़कर हार गए, बहू ने बैठे बैठे ऐसे खोजा

Published : Jan 19, 2020, 04:31 PM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 04:41 PM IST
48 साल पहले तीन बेटों से बिछड़ गया था ये बुजुर्ग, बेटे ढूंढ़कर हार गए, बहू ने बैठे बैठे ऐसे खोजा

सार

अमेरिका में रहने वाली उनकी सबसे बड़ी बहू 17 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो देख रही थी जिसमें एक व्यक्ति अपने बगल में मौजूद मरीज के लिये आर्थिक मदद मांग रहा था।

ढाका. फेसबुक के एक वायरल वीडियो की मदद से 78 वर्षीय एक व्यक्ति चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद अपने परिवार से फिर से मिल सका। मीडिया में आई खबर के मुताबिक वह एक कारोबारी दौरे के दौरान लापता हो गया था। 48 साल जो बुजुर्ग अपने परिवार और बच्चों से बिछड़ गया था उसे घर की बहू ने बैठे-बैठे ही खोज निकाला।

‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक सिलहट के बजग्राम में रहने वाले हबीबुर रहमान जब 30 साल के थे तब एक कारोबारी दौरे के सिलसिले में घर से निकले थे। उनके गायब होने के करीब 48 साल बाद उनके परिवार को वह शहर के एमएजो उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिले।

बहू देख रही थी फेसबुक पर वीडियो

उनके बारे में तब पता चला जब अमेरिका में रहने वाली उनकी सबसे बड़ी बहू 17 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो देख रही थी जिसमें एक व्यक्ति अपने बगल में मौजूद मरीज के लिये आर्थिक मदद मांग रहा था।

वीडियो में नजर आया शख्स

उसे कुछ संदेह हुआ और उसने यह वीडियो अपने पति से साझा किया। महिला के पति ने सिलहट में अपने भाइयों को यह वीडियो भेजा और मरीज के बारे में पता करने को कहा। इसके बाद जब भाइयों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि वो मरीज कोई और नहीं उनके पिता हैं। उन्होंने करीब 48 साल बाद अपने पिता को देखा था सब बेहद खुश और भावुक नजर आए। 

इसके साथ ही उन्होने अपने पिता का इलाज करवाने उन्हें एक प्राइवेट अस्पतालमें भर्ती करवा दिया। इसके बाद सभी पोतों ने अपने दादाजी को पहली बार देखने के लिए चारों ओर से घेर लिया। परिवार में खुशी की लहर है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Osman Hadi: कौन था बांग्लादेश को आग में झोंकने वाला उस्मान हादी, शेख हसीना से 36 का आंकड़ा
Pakistan: नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना के सिक्योरिटी कैम्प में जोरदार धमाका, 4 आतंकी ढेर