48 साल पहले तीन बेटों से बिछड़ गया था ये बुजुर्ग, बेटे ढूंढ़कर हार गए, बहू ने बैठे बैठे ऐसे खोजा

अमेरिका में रहने वाली उनकी सबसे बड़ी बहू 17 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो देख रही थी जिसमें एक व्यक्ति अपने बगल में मौजूद मरीज के लिये आर्थिक मदद मांग रहा था।

ढाका. फेसबुक के एक वायरल वीडियो की मदद से 78 वर्षीय एक व्यक्ति चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद अपने परिवार से फिर से मिल सका। मीडिया में आई खबर के मुताबिक वह एक कारोबारी दौरे के दौरान लापता हो गया था। 48 साल जो बुजुर्ग अपने परिवार और बच्चों से बिछड़ गया था उसे घर की बहू ने बैठे-बैठे ही खोज निकाला।

‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक सिलहट के बजग्राम में रहने वाले हबीबुर रहमान जब 30 साल के थे तब एक कारोबारी दौरे के सिलसिले में घर से निकले थे। उनके गायब होने के करीब 48 साल बाद उनके परिवार को वह शहर के एमएजो उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिले।

Latest Videos

बहू देख रही थी फेसबुक पर वीडियो

उनके बारे में तब पता चला जब अमेरिका में रहने वाली उनकी सबसे बड़ी बहू 17 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो देख रही थी जिसमें एक व्यक्ति अपने बगल में मौजूद मरीज के लिये आर्थिक मदद मांग रहा था।

वीडियो में नजर आया शख्स

उसे कुछ संदेह हुआ और उसने यह वीडियो अपने पति से साझा किया। महिला के पति ने सिलहट में अपने भाइयों को यह वीडियो भेजा और मरीज के बारे में पता करने को कहा। इसके बाद जब भाइयों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि वो मरीज कोई और नहीं उनके पिता हैं। उन्होंने करीब 48 साल बाद अपने पिता को देखा था सब बेहद खुश और भावुक नजर आए। 

इसके साथ ही उन्होने अपने पिता का इलाज करवाने उन्हें एक प्राइवेट अस्पतालमें भर्ती करवा दिया। इसके बाद सभी पोतों ने अपने दादाजी को पहली बार देखने के लिए चारों ओर से घेर लिया। परिवार में खुशी की लहर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts