बैंकाक में Australia Embassy में महिलाओं के बाथरूम में स्पाई कैमरा से हड़कंप

रॉयल थाई पुलिस के विदेशी मामलों के विभाग के कमांडर खेमारिन हसीरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दूतावास ने 6 जनवरी को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। थाई पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 7:51 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:37 PM IST

बैंकॉक। बैंकॉक में ऑस्ट्रेलिया के दूतावास में महिलाओं के बाथरूम में स्पाई कैमरे लगाए गए हैं। यहां के एक पूर्व कर्मचारी पर मिशन में महिलाओं के बाथरूम में कई जासूसी कैमरे पाए जाने के बाद आरोप लगाया गया है। महिलाओं की जासूसी करने के लिए बाथरूम में कैमरा लगाए जाने की बात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। आस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग ने पुष्टि की है। आस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज हो चुका है।  रॉयल थाई पुलिस ने पिछले महीने एक स्थानीय पूर्व स्टाफ सदस्य को गिरफ्तार किया था। इस केस में आगे जांच जारी है। 

विभाग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों का कल्याण और गोपनीयता विभाग के लिए प्राथमिकता है और हम उचित सहायता प्रदान करना जारी रखते हैं। प्रवक्ता ने चल रहे कानूनी मामले पर आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। 

6 जनवरी को पुलिस ने केस दर्ज किया 

रॉयल थाई पुलिस के विदेशी मामलों के विभाग के कमांडर खेमारिन हसीरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दूतावास ने 6 जनवरी को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। थाई पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि बाथरूम में कैमरे कितने समय से थे, पिछले साल बाथरूम के फर्श पर कैमरा एसडी कार्ड मिलने के बाद ही मामला सामने आया था। एक ऑस्ट्रेलियाई रक्षा और विदेश नीति विशेषज्ञ ने बताया कि यह घटना एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का प्रतिनिधित्व करती है।

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में स्ट्रैटेजिक स्टडीज के एमेरिटस प्रोफेसर ह्यूग व्हाइट ने कहा, "अगर सुरक्षा में इतनी ढील दी गई थी कि कैमरे जैसे उपकरणों को सुरक्षित क्षेत्र में कहीं भी स्थापित किया जा सके, तो यह दूतावास को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त ठीक नहीं है।"

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

Share this article
click me!