UAE में पकड़ा गया Mumbai Blast का आरोपी अबु बक्र, दाऊद इब्राहिम का है करीबी

भारतीय एजेंसियों ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी और दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी अबु बक्र को गिरफ्तार कर लिया है। 29 साल से उसकी तलाश की जा रही थी। 

अबुधाबी। भारतीय एजेंसियों की मदद से 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट (Mumbai serial blasts) मामले के आरोपी और दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी सहयोगी अबु बक्र (Abu Bakar) को यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया है। 29 साल से उसकी तलाश की जा रही थी। भारतीय एजेंसियों की विदेश में यह बड़ी सफलता है। 

अबु बक्र 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में शामिल था। वह भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था। 1993 में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 घायल हुए थे। अबु बक्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण, सिलसिलेवार विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स की लैंडिंग और दुबई में दाऊद इब्राहिम के आवास पर साजिश और योजना बनाने में शामिल था।

Latest Videos

1993 के विस्फोटों के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक अबु बक्र संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान में रह रहा था। उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया। बक्र को 2019 में एक बार गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, वह कुछ दस्तावेज मुद्दों के कारण खुद को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों की हिरासत से मुक्त करने में कामयाब रहा था।

1997 में अबु बक्र के खिलाफ जारी किया गया था रेड कॉर्नर नोटिस
सूत्रों के अनुसार भारतीय एजेंसियां बक्र के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में हैं। भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल होने के लगभग 29 साल बाद अबु बक्र को यूएई से वापस लाने के बाद आखिरकार भारत में कानून का सामना करना पड़ेगा। अबु बक्र का पूरा नाम अबु बक्र अब्दुल गफूर शेख है। वह दाऊद इब्राहिम के प्रमुख लेफ्टिनेंट मोहम्मद और मुस्तफा दोसा के साथ तस्करी में शामिल था।

वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी करके मुंबई और आसपास के लैंडिंग पॉइंट्स पर लाता था। 1997 में उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। अबु बक्र के दुबई में कई व्यावसायिक हित हैं। उसने एक ईरानी नागरिक से शादी की है जो उनकी दूसरी पत्नी है।

 

ये भी पढ़ें

India-China Conflict पर संसद में केंद्र सरकार ने कहा-दोनों पक्षों को LAC का सम्मान और कड़ाई से पालन करना चाहिए

रेगिस्तान से लद्दाख तक, मणिपुर से लेकर कन्याकुमारी तक...इन अनोखे 'बैंक' ने कैसे बदली लोगों की जिंदगी!

Thiruvananthapuram gold smuggling case की मुख्य आरोपी स्वप्ना ने तोड़ी चुप्पी, केरल में राजनीतिक भूचाल

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस