दादी की पुण्यतिथि पर भिखारी ने 20 हजार लोगों को दी दावत, खर्च किया 1.25 करोड़

पाकिस्तान में एक भिखारी ने अपनी दादी की पुण्यतिथि पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च कर 20 हज़ार लोगों को दावत दी। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है और पैसे के स्रोत पर सवाल उठ रहे हैं।

कमल हासन की फिल्म पुष्पक विमान देखने वालों को उसमें भिखारी का किरदार अच्छी तरह याद होगा। भिखारी की मौत के बाद उसके पास ढेर सारा पैसा मिलता है, जिसे लोग लूट लेते हैं। आजकल के ज़्यादातर भिखारियों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। अब एक भिखारी ने इसे सच साबित कर दिखाया है। अपनी दादी की 40वीं पुण्यतिथि पर इस भिखारी ने 20 हज़ार लोगों को दावत दी। इस पर उसने कितना खर्च किया, पता है? पूरे 1.25 करोड़ रुपये!

डूबते हुए और सभी देशों से कर्ज मांगते पाकिस्तान में यह घटना घटी है। 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 40 लाख भारतीय रुपये) खर्च करके एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 20 हज़ार लोगों को भोजन कराया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना पाकिस्तान के गुजरांवाला में हुई। खबर है कि इस भोज में आने वालों के लिए दो हज़ार वाहनों का इंतज़ाम भी किया गया था।

Latest Videos

 
पाकिस्तान के गुजरांवाला के रहवाली रेलवे स्टेशन के पास यह भव्य समारोह भिखारी ने आयोजित किया था। यह पंजाब प्रांत के पास है। इसलिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लोग वाहनों में भर-भर कर इस भोज में आए थे। इस भोज में कई तरह के व्यंजन थे। खबर है कि भोज में सिरी पाये, मुrabba और कई तरह के मांसाहारी व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। इतना ही नहीं, मटन, नान, मटर पंजीरी (मीठा चावल) और कई तरह की मिठाइयाँ भी थीं। भोज के लिए 250 से ज़्यादा बकरे काटे गए थे।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इसे देखकर अमीर लोग भी हैरान हैं। पाकिस्तान खुद भीख मांगने की हालत में है, ऐसे में इस भिखारी के पास इतना पैसा कहाँ से आया, इसका स्रोत क्या है, इस पर बहस छिड़ गई है। क्या यह सचमुच भिखारी है या भिखारी के वेश में कोई और है, यह वीडियो ऐसे कई सवाल खड़े करता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?