पाकिस्तान में वायु प्रदूषण का कहर, कई शहरों में AQI 2000 पार, उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान में वायु प्रदूषण ने हाहाकार मचाया, लाहौर और मुल्तान में लॉकडाउन। 6 लाख से ज़्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित।

लाहौर। पाकिस्तान में वायु प्रदूषण (Pakistan air pollution) भयावह स्तर पर पहुंच गया है। लाहौर और मुल्तान जैसे कई शहरों में AQI (Air Quality Index) 2000 के पार चला गया है। इसे देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हेल्थ इमरजेंसी घोषित करते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।

लाहौर और मुल्तान में लगा लॉकडाउन

प्रदूषण के भीषण स्तर पर पहुंच जाने के चलते पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। बुधवार को स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यह आने वाले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लागू रहेगा।

Latest Videos

जब तक AQI खतरनाक स्तर पर बना रहेगा लॉकडाउन लागू रहेगा। अधिकारियों ने इस दौरान हवा की गुणवत्ता पर बारीकी से निगरानी रखने का संकल्प लिया है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे गरीब लोगों पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका है।

पंजाब सरकार ने कहा है कि वायु प्रदूषण के चलते बहुत से लोग सांस संबंधी बीमारी के शिकार हो गए हैं। लॉकडाउन जैसे कठोर कदमों का उद्देश्य लोगों के बाहरी गतिविधियों को सीमित करना है। इससे वे जहरीली हवा के संपर्क में कम आएंगे।

6 लाख से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

प्रदूषण बढ़ने के चलते पंजाब में 6 लाख से अधिक लोग सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हुए हैं। इनमें से लगभग 65,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। अस्पतालों में भारी भीड़ जुट रही है।

लाहौर जैसे शहरों के अस्पताल सूखी खांसी, निमोनिया, छाती में संक्रमण और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण वाले रोगियों से भरे पड़े हैं। पैरामेडिक्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कई अस्पतालों में ओपीडी के समय को रात 8 बजे तक बढ़ाया गया है।

स्कूल और कॉलेज अनिश्चित काल के लिए बंद

प्रदूषण कम करने के लिए पंजाब सरकार ने विवाह हॉल, रेस्तरां और अन्य गैर-जरूरी व्यवसायों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है। प्राइवेट कंपनियों को अपने ऑफिस 50% क्षमता पर चलाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण का कहर: केंद्र को 'सुप्रीम' आदेश, GRAP-4 पूछकर ही हटे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna