बेलारूस ने यूक्रेन पर दागे मिसाइल, लुकाशेंकों बोले-हम अभी सह रहे, अगर जवाब देंगे तो दुनिया देखेगी

लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस का धैर्य असीमित नहीं है। मिसाइल को बेलारूस ने यूक्रेन की सीमा के पास पिपरियात क्षेत्र में रूसी मदद से रोका और नष्ट कर दिया। बेलारूस ने बताया कि हमें उकसाने के लिए ऐसा यूक्रेन कर रहा ताकि हम जवाब देना शुरू कर दें। अगर हम जवाब देते हैं, तो हम ठीक से जवाब देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 2:15 PM IST

लंदन। रूस (Russia) के सहयोगी बेलारूस (Belarus) ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन सेना (Ukraine Soldiers) उसे युद्ध में शामिल करने के लिए मिसाइल दाग रहा। दो दिन पहले यूक्रेन ने बेलारूस पर मिसाइल दागी, जिसे उसने विफल कर दिया। बेलारूस ने कहा कि यूक्रेन चाहता है कि उसे भी युद्ध में घसीटा जाए। 

जबरिया बेलारूस को संघर्ष में शामिल करने का प्रयास

Latest Videos

कीव सरकार (Kyiv Government) ने शुक्रवार को रूस पर यूक्रेन से बेलारूस पर गलत झंडा से हवाई हमलों को अंजाम दिया। यूक्रेन ने ऐसा इसलिए किया ताकि मास्को के करीबी सहयोगी बेलारूस पर यह आरोप लगा सके कि रूसी सेना के लिए उसने हमलों के लिए जमीन दी। और दुनिया को यह कह सके कि बेलारूस भी इस संघर्ष में शामिल है।

राज्य समाचार एजेंसी BelTA के अनुसार, लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने बेलारूसी सैनिकों से कहा, "मैंने आपको चेतावनी दी थी कि वे हमें इस ऑपरेशन में, इस युद्ध में धकेल देंगे।" लुकाशेंको के हवाले से कहा गया, "वहां हमारे पास करने के लिए कुछ नहीं है और हमें आमंत्रित नहीं किया गया है।" "मैं फिर से जोर देना चाहता हूं ... हम इस ऑपरेशन में शामिल नहीं होने जा रहे हैं जो रूस यूक्रेन में कर रहा है।"

बेलारूस ने कहा: रूसी मदद से यूक्रेन के मिसाइल को रोका

लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस का धैर्य असीमित नहीं है। मिसाइल को बेलारूस ने यूक्रेन की सीमा के पास पिपरियात क्षेत्र में रूसी मदद से रोका और नष्ट कर दिया।

ऐसा क्यों किया जा रहा है? 

बेलारूस ने बताया कि हमें उकसाने के लिए ऐसा यूक्रेन कर रहा ताकि हम जवाब देना शुरू कर दें। लेकिन हम ऐसे मूर्ख नहीं हैं। अगर हम जवाब देते हैं, तो हम ठीक से जवाब देंगे, ताकि हर कोई इसे महसूस करे। अभी के लिए, हम इसे सहन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना