रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 15 मार्च को 20वां दिन है। इसी बीच यूक्रेन के मीडिया ने दावा किया है कि रूस की तरफ से लड़ने के लिए 40000 से अधिक सीरियाई लड़ाकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमेरिकी सेना के एक पूर्व कमांडर बेन होजेस ने कहा है कि रूस के पास सिर्फ 10 दिनों का गोला-बारूद बचा है।
वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 15 मार्च को 20वां दिन है। इसी बीच यूक्रेन के मीडिया ने दावा किया है कि रूस की तरफ से लड़ने के लिए 40000 से अधिक सीरियाई लड़ाकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमेरिकी सेना के एक पूर्व कमांडर बेन होजेस ने कहा है कि रूस के पास सिर्फ 10 दिनों का गोला-बारूद बचा है। रूस लगातार यूक्रेनी शहरों पर बमबारी कर रहा है।
Russia Ukraine War Update: मौत के आंकड़े झूठे
सोमवार को रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में बैलेस्टिक मिसाइल हमला किया गया। इसमें 20 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। 35 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इस हमले का जिम्मेदार यूक्रेन को बताया है। इस बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ दाखिल याचिका पर 16 मार्च को फैसला देगा। यूक्रेन ने 7 मार्च को हुई सुनवाई में रूस को मिलिट्री एक्टीविटिज रोकने का आदेश देने की मांग की थी। मरियुपोल(Mariupol) में मरने वालों की संख्या को लेकर यूक्रेन ने बयान दिया है। मरने वालों के आंकड़ों को झूठा बताया है। मारियुपोल सिटी काउंसिल ने कहा कि 14 मार्च तक रूसी आक्रमण के परिणामस्वरूप शहर में लगभग 2,357 लोग मारे गए हैं और अन्य सभी अनुमान झूठे हैं।
रूस के 4 हेलिकॉप्टर मार गिराए
पेंटागन(Pentagon) का मानना है कि यूक्रेनी सेना कुशलता से अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा कर रही है। Ukrinform समाचार एजेंसी ने अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी(John Kirby) के हवाले से कहा है कि यूक्रेन आकाश में रूसियों की कोशिशों को रोकने में सक्षम हैं। यूक्रेनी सशस्त्र बलों की वायु सेना कमान ने घोषणा की कि उसने 14 मार्च को 4 अतिरिक्त रूसी हेलीकॉप्टर और 1 विमान को मार गिराया था।
फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर यूक्रेन में युद्ध को कवर करते हुए घायल हो गए। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट है कि 14 मार्च को कीव के पास उसके संवाददाता बेंजामिन हॉल घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ने के लिए 40,000 से अधिक सीरियाई लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक गैर सरकारी संस्था(NGO) सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि 40,000 से अधिक सीरियाई लड़ाकों ने यूक्रेन में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण में शामिल होने के लिए व्लादिमीर पुतिन के विदेशी "स्वयंसेवकों" के आह्वान के बाद लड़ने के लिए यूक्रेन जाने के लिए पंजीकरण किया है। समूह का कहना है कि 14 मार्च तक किसी भी सीरियाई लड़ाके ने देश नहीं छोड़ा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को संबोधित करेंगे। संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने सीनेट में इसकी घोषणा की। कई डेमोक्रेट सांसद मानते हैं कि इससे कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कीव की मदद के लिए फाइटर जेट्स भेजने का दबाव बनेगा। जेलेंस्की दो हफ्ते पहले भी अमेरिकी कांग्रेस के मेंबर्स से वर्चुअल मीटिंग में अमेरिकी फाइटर जेट्स भेजने की गुहार लगा चुके हैं। इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता मंगलवार को भी जारी रहेगी। यूक्रेनी डेलीगेशन के मेंबर मिखाइलो पोडोलिक के मुताबिक सोमवार को मीटिंग को 'टेक्नीकल पॉज' किया गया था।
20 दिन हुए युद्ध को
बता दें कि 15 मार्च को युद्ध का 20वां दिन है। इस भीषण लड़ाई का असर दुनियाभर पर दिखाई देगा। संयुक्त राष्ट्र(UN officials) के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन के भीतर अनुमानित 1.9 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं, जो रूस के आक्रमण के बाद देश छोड़कर भाग गए 2.3 मिलियन से अधिक हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक(Stephane Dujarric) ने कहा कि आंतरिक रूप से विस्थापित अधिकांश लोग पश्चिम की ओर लल्विव( Lviv) की ओर बढ़ रहे हैं। मानवीय स्थिति खतरनाक गति से बिगड़ती जा रही है। यूक्रेन के डिप्टी आर्थिक मंत्री के मुताबिक, युद्ध में अब तक उसका करीब 120 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।