रूस पर प्रतिबंध तो यूक्रेन की मदद को बढ़े हाथ: वर्ल्ड बैंक का युद्ध पीड़ितों के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऐलान

विश्व बैंक यूक्रेन को जो 200 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है, वह उसके पूर्व के पैकेज का हिस्सा है। वर्ल्ड बैंक ने यूक्रेन को वित्तीय पोषण देते हुए तीन बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज का ऐलान किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 1:24 AM IST

वाशिंगटन। यूक्रेन (Ukraine) में सामाजिक सेवाओं को और विस्तार व बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक ने खजाना खोल दिया है। यूक्रेन युद्ध में बर्बाद हो चुके लोगों की मदद के लिए वर्ल्ड बैंक (World bank) ने 200 मिलियन डॉलर की सहायता का ऐलान किया है। विश्व बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि वह कमजोर लोगों के लिए यूक्रेन की सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त लगभग 200 मिलियन डॉलर उपलब्ध करा रहा है। विश्व बैंक ने पिछले सप्ताह 723 मिलियन डॉलर की सहायता उपलब्ध कराई थी। 

तीन बिलियन डॉलर का राहत पैकेज देने का ऐलान

दरअसल, विश्व बैंक यूक्रेन को जो 200 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है, वह उसके पूर्व के पैकेज का हिस्सा है। वर्ल्ड बैंक ने यूक्रेन को वित्तीय पोषण देते हुए तीन बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज का ऐलान किया था। वह आने वाले महीनों में इस आर्थिक मदद को यूक्रेन के लिए तैयारी कर रहा है।

डेढ़ से दो महीने में तीन बिलियन डॉलर की मदद

विश्व बैंक के अध्यक्ष (World Bank Chairman) डेविड मलपास (David Malpass) ने वाशिंगटन पोस्ट द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रोग्राम में कहा कि बैंक को यूक्रेन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए छह से आठ सप्ताह के भीतर $ 3 बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

मलपास ने कहा कि यूक्रेन आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया है। जो फसलें खेतों में हैं, उन्हें काटना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना यूक्रेनी किसानों को भोजन और नकदी दोनों से काटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह एक कठोर और भयावह प्रयास है जो लगभग दिन-ब-दिन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण के प्रयास में राजमार्ग, पुल और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे शामिल होंगे।

पहली प्राथमिकता युद्ध पीड़ित लोग...

विश्व बैंक के चेयरमैन डेविड मलपास ने कहा कि हमारा तत्काल ध्यान ... इस समय हम उन लोगों की मदद कैसे करते हैं जिन पर इस समय हमला हो रहा है? विश्व बैंक ने कहा कि यूक्रेन के लिए पहले से स्वीकृत कुल समर्थन लगभग 925 मिलियन डॉलर था। इसने कहा कि ऑस्ट्रिया ने विश्व बैंक द्वारा स्थापित एक बहु-दाता ट्रस्ट फंड के लिए 10 मिलियन यूरो (11 मिलियन डॉलर) प्रदान किए थे, ताकि दाताओं से यूक्रेन को अनुदान संसाधनों को चैनलिंग की सुविधा मिल सके। बैंक ने कहा कि इससे फंड में कुल राशि 145 मिलियन डॉलर हो गई।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!