अमेरिका चुनाव में हिंदू वोटों पर नजर: बिडेन-कमला हैरिस ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

Published : Oct 18, 2020, 02:22 PM IST
अमेरिका चुनाव में हिंदू वोटों पर नजर: बिडेन-कमला हैरिस ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

सार

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की नजर हिंदू वोटर्स पर भी है। इसी को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने शनिवार को हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा, एक बार फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत हो। 

वॉशिंगटन. अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की नजर हिंदू वोटर्स पर भी है। इसी को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने शनिवार को हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा, एक बार फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत हो। 

जो बिडेन ने ट्वीट किया, हिंदुओं का त्योहार नवरात्रि शुरू हो गया है। अमेरिका और दुनिया में इस त्योहार को मना रहे लोगों को मैं और मेरी पत्नी बधाई देते हैं। एक बार फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत हो। सभी को नए मौके मिलें और नई शुरुआत हो।

कमला हैरिस ने भी दी बधाई
उधर, उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट किया, मैं और मेरे पति नवरात्रि मना रहे हिंदू अमेरिकन दोस्तों और भाइयों को बधाई देते हैं। उम्मीद है कि यह त्योहार हम सब को अपनी कम्युनिटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। हम एक ऐसा अमेरिका बना सकेंगे, जिसमें सभी एक समान हों।

अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू
अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू रहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में हिंदू वोटरों की भूमिका अहम मानी जा रही है। ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियां हिंदुओं को लुभाने में जुटी हैं। इससे पहले के चुनावों में भी ऐसा होता रहा है। अमेरिका में हिंदू धर्म के लोगों की संख्या कुल आबादी का एक फीसदी है। यह देश का चौथा सबसे बड़ा धर्म है।
 
ट्रम्प की नजर भी हिंदू वोटरों पर
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी हिंदू वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। उन्होंने 14 अगस्त को ‘हिंदू वॉइसेज फॉर ट्रम्प’ अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान ट्रम्प ने कहा था कि हम अमेरिका के विकास में लाखों हिंदुओं की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करते हैं। अमेरिका में हिंदू और जैन धर्म समेत दूसरे धर्म के लोगों पर अक्सर हमले होते हैं। इसे खत्म करने की मांग लोग लंबे समय से करते रहे हैं।
 
बॉलीवुड गानों का हो रहा चुनाव में इस्तेमाल
बिडेन भारतीय अमेरिकियों को अपने पाले में लाने के लिए बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके कैंपेन के दौरान लगान फिल्म के 'चले चलो' के तर्ज पर म्युजिकल वीडियो जारी किया गया। इसमें बिडेन को वोट देने की अपील की जा रही है। इस गाने को अजय भुटोरिया ने प्रोड्यूस किया और सिंगर तितली ने गाया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Iran-US Tension: क्या ईरान से डर गए ट्रंप? मिडिल-ईस्ट से क्यों लौट रहे अमेरिकी सैनिक
Iran Protest: ट्रंप की धमकी पर खामेनेई का मुंहतोड़ जवाब, ईरान ने पड़ोसियों को क्यों ललकारा