
G-20 Summit: कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार से चल रही तीन दिवसीय G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में 17 सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, सऊदी, तुर्की और चीन बैठक में शामिल नहीं हुए। इन तीनों देशों के बैठक में भाग न लेने की वजह से पाकिस्तान गदगद हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बैठक में शामिल न होने वाले देशों आभार जताया है।
बिलावल भुट्टो ने कहा, 'मैं उन तमाम देशों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करते हुए बुलावा मिलने के बावजूद टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग नहीं लिया। जब मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठके के लिए भारत गया था, तब मैंने कहा था कि जितनी उम्मीद रखी जा रही है कि इतने लोग तो आएंगे, लेकिन बैठक में उतने लोग भी शामिल नहीं हुए।'
बैठक में शामिल न होने वालों को लाल सलाम
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि जिन देशों ने बैठक में भाग लिया, उनकी भागीदारी का लेवल निम्न था जो दिखाता है कि भारत अपने मकसद में नाकामयाब रहा। बिलावल बोले, 'आज मैं अपने चीनी बहन-भाइयों को, सऊदी अरब को, और तुर्की और उन तमाम देशों को सुर्ख सलाम पेश करना चाहता हूं जिन्होंने अपने कश्मीरी बहन-भाइयों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मेजबान की दावत को नकार दिया।
बिलावल ने फिर अलापा कश्मीर राग
बिलावल ने कश्मीर पर अपना पुराना प्रोपेगैंडा दोहराते हुए कहा, "भारत कश्मीर में बैठक कर के यह दिखाना चाहता था कि कश्मीर में हालात सामान्य हो चुके हैं लेकिन दुनिया जानती है कि अगर आपकी कॉन्फ्रेंस में बुलाए गए देश ही शामिल नहीं हो रहे हैं, तो वहां कुछ सामान्य नहीं है। आप कहते हो कश्मीर में हालात सामान्य है, लेकिन इतने सारे फौजी खड़ा करके आप कुछ और ही पैगाम दे रहे हो। भारत का असल चेहरा दुनिया में बेनकाब होता जा रहा है।"
बिलावल ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप
बिलावल ने आरोप लगाया कि मोदी की सरकार भारत में मुसलमानों, इसाइयों सहित सभी अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब हम कश्मीरियों के हक की बात करते हैं तब वो कहते हैं कि आप आतंकवादियों का साथ दे रहे हो। वह हमें कैसे आतंकवादी कह सकते हैं? हम तो खुद आतंकवाद का शिकार रहे हैं। भारत सरकार सभी मुसलमानों को आतंकवादी समझती है तो वह हमारा मसला नहीं है, उनका मसला है।
बीजेपी ने मेरे ऊपर इनाम रखा
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उनके ऊपर इनाम घोषित कर दिया था। बिलावल ने सवाल किया कि यह काम राजनीतिक पार्टियों का कैसे कहा जा सकता है? पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता रहेगा।
बिलावल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की थी यह अपील
बिलावल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे भारत से कश्मीर के विशेष दर्जे को फिर से बहाल करने की अपील करें। वहां गैर-कश्मीरियों को संपत्ति या घर खरीदने की अनुमति नहीं दे, कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें और कश्मीर से सैना को वापस बुलाए। बता दें कि श्रीनगर में आयोजित G-20 की बैठक में 29 देशों के 61 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। हाालंकि, चीन और तुर्की ने बैठक से किनारा कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।