Bilawal Bhutto के बयान पर बौखलाया आतंकी का बेटा, दे दी सरेआम धमकी, पाकिस्तान में मचा सियासी बवाल

Published : Jul 07, 2025, 03:59 PM IST
PPP chairman Bilawal Bhutto-Zardari (Image Credit: X/@NAofPakistan)

सार

Bilawal Bhutto के Masood Azhar और Hafiz Saeed को भारत को सौंपने वाले बयान पर पाकिस्तान में बवाल, Hafiz Talha Saeed ने Bhutto को 'सच्चा मुसलमान नहीं' कहा और माफी की मांग की। जानें पूरा विवाद। 

Bilawal Bhutto Hafiz Saeed Controversy: पाकिस्तान के विदेश मामलों में बयान देने के चलते पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को आतंकी अब नकली मुसलमान बनाने पर तुले हुए हैं। उन्होंने हाल ही में Al Jazeera को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत-पाकिस्तान को मसूद अजहर (Masood Azhar) और हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की जानकारी देगा तो पाकिस्तान इन्हें गिरफ्तार कर भारत को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो के बयान के बाद आतंकियों में खलबली तो मची ही है सियासी तूफान भी आ गया है।

आतंकी हाफिज सईद का बेटा हुआ नाराज, दे दी चेतावनी

भुट्टो के इसी बयान पर आतंकी हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद (Hafiz Talha Saeed) ने जबरदस्त नाराजगी जताई। रविवार दोपहर X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तल्हा ने भुट्टो को 'सच्चा मुसलमान नहीं' करार देते हुए माफी की मांग की। तल्हा ने कहा कि भला वो मेरे पिता को ऐसे कैसे सौंप सकते हैं? तल्हा ने भड़ास निकालते हुए कहा कि भुट्टो ने अपने बयान से पाकिस्तानी मुसलमानों का दिल दुखाया है। भला वो मेरे पिता को ऐसे कैसे ऑफर कर सकते हैं? साथ ही तल्हा ने कहा कि पाकिस्तान की ‘देशभक्त मीडिया’ से अपील है कि भुट्टो के बयान पर गंभीर चर्चा करें।

तल्हा इतना तिलमिलाया हुआ है कि उसने भुट्टो की विदेश नीति को समझने की क्षमता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनके परिवार और पार्टी ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय और पश्चिमी नैरेटिव को सपोर्ट किया है।

 

 

क्या कहा था भुट्टो ने आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद को लेकर?

भुट्टो ने अल जज़ीरा से बातचीत में कहा था कि हम नहीं जानते कि मसूद अजहर कहां है। अगर भारत हमें जानकारी देगा तो हम उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयार हैं। हाफिज सईद पाकिस्तान की कस्टडी में है।

भारत का आरोप, पाकिस्तान में पलते हैं आतंकी

भारत लंबे समय से आरोप लगाता आया है कि मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हाफिज सईद का लश्कर-ए-तैयबा (LeT) पाकिस्तान में सेना और खुफिया एजेंसियों की मदद से बेखौफ काम कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान हर बार स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म के आरोपों से इनकार करता रहा है।

मसूद अजहर, भारत में संसद हमले (2001), मुंबई हमलों (2011), पठानकोट (2016) और पुलवामा (2019) जैसे बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। वहीं, हाफिज सईद का संगठन हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) हमले में भी शामिल बताया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?