प्रिंसेस सानिया मुल्क की शाही शादी में दिखी भव्यता, अरबपति कारोबारी और कुरनूल शाही खानदान की राजकुमारी हैं सानिया

आंध्र प्रदेश के कुरनूल के शाही परिवार की वंशज सानिय मुल्क की शादी अमेरिका में रहने वाले बिलाब खालिद अहमद से हुई। सानिया अरबपति कारोबारी और शाही वंश के शाजी अल मुल्क की बेटी हैं। यह शादी बेहद शाही अंदाज में संपन्न हुई है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 28, 2023 12:48 PM IST

दुबई. आंध्र प्रदेश के कुरनूल के शाही परिवार की वंशज सानिय मुल्क की शादी अमेरिका में रहने वाले बिलाब खालिद अहमद से हुई। सानिया अरबपति कारोबारी और शाही वंश के शाजी अल मुल्क की बेटी हैं। यह शादी बेहद शाही अंदाज में संपन्न हुई है। यह शादी भारतीय पारंपरा के तहत पारंपरिक तरीके संपन्न हुई। सानिया मुल्क प्रसिद्ध कारोबारी और शाही खानदान के वारिस नवाब शाजी अल मुल्क और स्व. फरहा मरियम खातून की बेटी हैं। दुबई में हुई इस भव्य शादी में तमाम संभ्रांत लोगों के साथ स्पोर्ट्स और सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

दुनिया की मशहूर हस्तियां हुईं शामिल
भारत के आंध्रप्रदेश में कुरनूल शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी सानिया ने वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की है। वे यूनाइटेड स्टेट्स और यूएई में कई हाई प्रोफाइल आर्किटेक्ट प्रोजेक्ट में काम करती हैं। वहीं उनके साथ शादी करने वाले बिलाल मैटेरियल साइंस में ग्रेजुएट हैं और वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन भी कर चुके हैं। वे इस वक्त यूएस एंबेसी एंड कंसल्टेंट के साथ डिजाइन सिस्टम से जुड़े हैं।

शाही रीति-रिवाज से हुई शादी
यह शादी बेहद भव्य और पूरी तरह से राजकुमार और राजकुमारी की शादी जैसी रही। शाही बैकग्राउंड होने की वजह से शादी में रॉयल लग्जरी, ट्रेडिशन और प्रोसेसन दिखाई दिया। शादी का वेन्यू भी बेहद भव्य तरीके से तैयार की किया गया था। दुबई के लग्जरियस अल बरारी में करीब 50,000 स्क्वायर फीट में यह तैयारी की गई जहां वेलकम डिनर के साथ ही हल्दी की रस्म अदा की गई। यहां पर बेहतरीन लाइटिंग, म्यूजिक फाउंटेन और शानदार डेकोरेशन किया गया। मेंहदी और संगीत का कार्यक्रम मेडिनात जुमेराह के किले में संपन्न हुआ। यहां पर दूल्हा कई नावों के साथ पानी से होते हुए पहुंचे वहीं दुल्हन का अराइवल एलईडी ड्रम्स और डांसर्स के साथ हुई। ग्रैंड वेडिंग अटलांटिस में हुई। वहीं द पाम जुमेराह में बारात के ठहरने का इंतजाम रहा जहां दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 140 बेस्ट डांसर्स ने परफॉर्म किया। निकाह के वक्त दूल्हे राजा घोड़े पर सवार होकर पहुंचे जो कि इस शादी की हाईलाइट रही।

निकाह के बाद वलीमा रस्म
दुबई के रिट्ज कार्लटन में निकाह के बाद वलीमा रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां इतनी आतिशबाजी हुई कि लगा कि पूरे आसमान में ही पटाखे फूट रहे हैं। यहां पर ग्रैंड लाइटिंग के साथ फूलों का डेकोरेशन देखने लायक रहा। यहां डिजाइनर साड़ी में पहुंची महिलाओं और शेरवानी में पहुंच पुरूषों की भव्यता देखते ही बन रही थी। यह पूरी तरह से रिच इंडियन कल्चर पर आधारित रहा। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन किसी राजकुमार-राजकुमारी की तरह दिख रहे थे। यह आउटफिट भारत और पाकिस्तान के डिजाइनर्स जैसे गौरव गुप्ता, नोमी अंसारी, डॉ. हारून, निमराह खोखर ने तैयार किए थे।

इनकी परफार्मेंस भी हुई
कार्यक्रम के दौरान सिंगर अली जफर, पार्वती नायर और सारा लोरेन के परफार्मेंस भी हुए। इस शाही शादी में दुनिया भर के रईसों ने शिरकत की। बिजनेस वर्ल्ड के नामचीन लोगों जैसे शेख नाहयान बिन मुबारक अल नहया, जिम्बाबवे के मिनिस्टर ऑफ इंफार्मेशन, अयेजा खान और दानिश तैमूर जैसी नामचीन हस्तियां भी पहुंची। सभी मेहमानों का स्वागत गौहर खान और यासिर हुसैन ने किया।

यह भी पढ़ें

शादियों के सीजन में पुरानी साड़ी को इस तरह करें रीयूज, बनाएं डिजाइनर लहंगे से लेकर अनारकली तक

 

 

Share this article
click me!