हाल में हुए घटनाक्रम के अंतर्गत पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सुराब जिले पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी BLA का कब्जा हो गया है और उन्होंने शहर पर पूर्ण कंट्रोल स्थापित करके पुलिस और सेना के लोगों को भगा दिया है। अब भविष्य में इस तरह की घटनाएं और बढ़ाने की पाक सरकार और सेना के रीटेलिएट करने की संभावना बन रही है जिससे इस क्षेत्र में और हिंसक संघर्ष आरंभ हो सकता है। तो लिए इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण इस वीडियो में करते हैं।