बाढ़ के दौरान लापता हुए भारतीय ड्राइवर का शव छह दिनों की तलाश के बाद ओमान में मिला।
दुबई. संयुक्त राष्ट्र अमीरात में अचानक आई बाढ़ के दौरान लापता हुए भारतीय ड्राइवर का शव छह दिनों की तलाश के बाद ओमान में बरामद कर लिया गया है। गल्फ न्यूज की एक खबर के अनुसार, भारतीय व्यक्ति का शव बृहस्पतिवार को ओमान के घम्धा इलाके में बरामद किया गया।
इन बचाव दलों ने चलाया अभियान
खबर में कहा गया है कि रास अल खैमाह पुलिस, दुबई पुलिस और ओमान के बचाव दलों ने 11 जनवरी को लापता हुए शख्स की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया। रास अल खैमाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल अली अब्दुल्ला बिन अल्वान अल नुऐमी ने बताया कि वादी अल बीह में अचानक आई बाढ़ में व्यक्ति की कार बह गई थी जिसके बाद वह लापता हो गया था।
फंसा था चट्टानों में शव
अधिकारी ने बताया कि उसका शव घम्धा क्षेत्र के किनारे चट्टानों में फंस गया था।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)